झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIFA U 17 Women World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड की अस्तम उरांव का चयन, सीएम ने दी बधाई - Jharkhand news

फीफा का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की अस्तम उरांव के चयन से प्रदेश में खुशी की लहर है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बधाई (CM congratulates on selection of Astam Oraon) दी है.

CM congratulates on selection of Astam Oraon of Jharkhand in FIFA U-17 Women World Cup 2022
रांची

By

Published : Oct 6, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:55 AM IST

रांचीः अंडर 17 महिला विश्व कप (FIFA U 17 Women World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने बुधवार को 21 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. जिसमें गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड की अस्तम उरांव को राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त (Astam Oraon selected in FIFA U 17) किया गया है. इसको लेकर उन्हें बधाई देने का तांता लगा है.

इसे भी पढ़ें- बेटियों ने झारखंड का नाम किया रौशन, पहली बार सुब्रतो कप किया अपने नाम, रांची पहुंचने पर स्वागत

गुमला जिला के डीसी ने उन्हें बधाई दी. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने भी रिट्वीट कर अस्तम उरांव को बधाई देते हुई टीम की जीत की कामना (CM congratulates on selection of Astam Oraon) की है. 'आगामी विश्व कप U-17 (महिला) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड की अष्टम उरांव को राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. ढेरों बधाइयाँ एवं टूर्नामेंट के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.'

झारखंड की अस्तम उरांव के चयन पर बधाई

इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है. भारत का सामना 11 अक्टूबर को यूएसए से होगा, उसके बाद 14 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होंगे. भारतीय टीम की घोषणा के बाद कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि भारत के लिए यह बिल्कुल नया है, क्योंकि इससे पहले इंडिया ने विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है. कोच ने कहा कि यह एक बड़ा मंच है, जहां हम अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है और कोई भी टीम हमें आसानी से नहीं हरा सकेगी.

यहां बता दें कि फीफा का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 11-30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, गोवा के मडगांव और नवी मुंबई में आयोजित किए जाएंगे. ओडिशा के कलिंग स्टेडियम भारत के तीन पूल मैचों की मेजबानी करेगा. अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है. गोलकीपर: मोनालिसा देवी मोइरंगथेम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा. डिफेंडर्स: अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम, मिडफील्डर: बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह. फॉरवर्ड: अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की शामिल हैं.

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details