रांची:रांची रेल मंडल में दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को डीआरएम नीरज अम्बष्ठ के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता शपथ ली गई और स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, प्लेटफार्म पर भी सफाई की गई.
स्वच्छता सप्ताह अभियान
मौके पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, उनका भी निरीक्षण डीआरएम ने की है. इस अभियान में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, रांची रेल मंडल के डीआर यूसीसी सदस्य नवजोत अलंग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश कुमार और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें-रांची: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर निगम का विशेष सफाई अभियान