रांचीः राजधानी रांची के कांके प्रखंड के सुकुरहुटू पंचायत सचिवालय में सफाई अभियान चलाया गया. पंचायत की मुखिया बीना देवी एवं रीना देवी के नेतृत्व में राज्यव्यापी विशेष सफाई पखवाड़ा अभियान चलाया गया.
रांचीः पंचायत सचिवालय में चलाया गया सफाई अभियान, कोरोना के प्रति किया जागरुक - रांची में स्वच्छता के प्रति जागरुकता
राजधानी रांची में कोरोला के चलते सफाई अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में कांके प्रखंड के सुकुरहुटू पंचायत सचिवालय में सफाई अभियान चलाया गया. लोगों को कोरोना के प्रति भी जागरुक किया गया.
सफाई अभियान के मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिनाथ साहू मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीणों के बीच सभा कर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से लोगों को सावधान रहने की अपील की गई. इस महामारी से बचाव के लिए मुंह में मास्क, सामाजिक दूरी, गर्म पानी पीने, खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे तरीके से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करने का आवाह्नन किया गया. साथ ही सफाई के फायदे को समझाते हुए अपने आसपास एवं घरों में सफाई के महत्व के प्रति जागरुक किया.
यह भी पढ़ेंःबिहार BJP में कोरोना विस्फोट, राधामोहन शर्मा समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव
विशेष सफाई पखवाड़ा अभियान के तहत पंचायत सचिवालय भवन के अगल-बगल फैली गंदगी को सफाई करने के साथ-साथ लोगों से छायादार पेड़ एवं फूल लगाने का भी आग्रह किया गया. अभियान में समाजसेवी प्रदीप ठाकुर, शानू कुमार महतो, अकाश महतो, उमेश साहू, बादल सिंह मुंडा, प्रभात भूषण, बनिता मेहता, मालती देवी, सरिता देवी, साको देवी, मीना देवी, दशमी देवी के अलावा अनेक ग्रामीण और समाजसेवी शामिल हुए.