रांचीःकोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत कई कोषांग का गठन किया गया है. इनके नोडल अधिकारियों के साथ गुरुवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में बैठक की गई. इसमें डीडीसी अनन्य मित्तल ने नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिला पंचायती राज अधिकारी को सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने के लिए लगातार कंट्रोल रूम विजिट करने को कहा गया है.
सभी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त स्थल की रिपोर्टिंग नियमित अंतराल पर करते रहेंगे. गुरु नानक कमांड एंड कंट्रोल रूम में सुबह की मीटिंग में सभी वरीय अधिकारियों, प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य और दायित्व का पालन करने का निर्देश दिया गया है. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
हिंदपीढ़ी इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को सुविधाओं को निर्बाध गति से संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उस इलाके में गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सिविल सर्जन को दी गई है.