झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः नागरिकों ने डिप्टी मेयर को समस्याओं से कराया अवगत, जल्द हल होंगी - रांची के कई भागों में पेयजल समस्या

रांची में न्यू स्वर्णरेखा नगर के नागरिकों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को समस्याओं की जानकारी दी. डिप्टी मेयर ने जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

रांची नगर निगम
रांची नगर निगम

By

Published : Dec 3, 2020, 10:35 AM IST

रांचीः शहर के वार्ड 47 स्थित तेतरी टोली के समीप न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को अपनी समस्या से अवगत कराया.

डिप्टी मेयर ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. दरअसल न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासियों ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को बताया कि न्यू स्वर्णरखा नगर में पीसीसी पथ का निर्माण, नाली का निर्माण के साथ साथ मुहल्ले में पानी का पाइप लाइन न होने के कारण पीने के पानी की समस्या हो रही है. स्थानीय लोगों द्वारा इन बुनियादी सुविधाओं की मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने न्यू स्वर्णरेखा नगर के निवासीयों को बताया कि वर्तमान समय में पानी की बोरिंग का काम बंद है. एक से दो महीने में जैसे ही बोरिंग का काम रांची नगर निगम द्वारा शुरू होगा उप महापौर मद से न्यू स्वर्णरेखा नगर में बोरिंग करवा दिया जाएगा. साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details