झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में JJMP कमांडर की मौत की जांच करेगी CID, केस का अनुसंधान टेकओवर करने का आदेश

पलामू जिले में 24 फरवरी को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें महेश भुईंया मारा गया था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइडलाइंस के कारण अब पूरे केस की सीआईडी जांच करेगी.

cid will investigate jjmp commander death in encounter in ranchi
जेजेएमपी कमांडर की मुठभेड़ में मौत की जांच करेगी सीआईडी

By

Published : Mar 4, 2021, 10:36 PM IST

रांचीः उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के कुख्यात कमांडर महेश भुईंया की मुठभेड़ में हुई मौत की जांच अब सीआईडी करेगी. 24 फरवरी को पलामू पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में महेश भुईंया मारा गया था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइडलाइंस के कारण अब पूरे केस की सीआईडी जांच करेगी. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने केस का अनुसंधान टेकओवर करने का आदेश सीआईडी को दिया है. वर्तमान में मुठभेड़ के मामले में पलामू के रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-कुख्यात जेजेएमपी कमांडर महेश भुइयां ने बंदूक की नोक पर की तीन शादी, तीन जिलों में था आतंक


पलामू में हुई थी मुठभेड़
राज्य के अति नक्सल प्रभावित इलाका पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड में फरवरी माह में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को चोरहट जंगल में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. अभियान के दौरान पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादियों को भागते देख पकड़ने की कोशिश की थी. उग्रवादियों की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस बलों ने जवाबी फायरिंग की थी. जिसमें जेजेएमपी कमांडर महेश भुईंया की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने राइफल समेत अन्य हथियार सर्च अभियान के दौरान बरामद किए थे. जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि जिस राइफल को पुलिस ने बरामद किया था पूर्व में वह पुलिस से ही लूटा गया था.

मेडिकल बोर्ड ने किया था पोस्टमार्टम
घटना के बाद मृत उग्रवादी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया था. वहीं पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉडिंग भी की गई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ को लेकर कोई संदेह न हो, ऐसे में सीआईडी से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details