रांचीः झारखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी(Ex IPS ) शीतल उरांव के 29 लाख रुपए गायब होने के मामले की जांच सीआईडी करेगी. शीतल उरांव झारखंड पुलिस के आईजी पद से सेवानिवृत हुए थे. पिछले दिनों उन्होंने रांची के लालपुर थाने(Lalpur Police Station of Ranchi) में 29 लाख रुपए पोस्ट ऑफिस से गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को दी गई है.
पूर्व आईपीएस के गायब पैसे की जांच करेगी सीआईडी, पोस्ट ऑफिस से गायब हुए थे 29 लाख
झारखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी(Ex IPS ) शीतल उरांव के एकाउंट से 29 लाख रुपये गायब हैं. इसको लेकर उन्होंने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया, लेकिन अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. इससे अब मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी को दी गई है.
यह भी पढ़ेंःअपराध पर झारखंड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट, हत्या लूट की घटनाओं में हुआ इजाफा, महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी
पूर्व आईपीएस ने लिखा था डीजीपी को पत्र
पूर्व आएपीएस शीतल उरांव ने कुछ माह पूर्व करीब 29 लाख रुपये की गबन को लेकर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लालपुर पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर ही रही है, लेकिन शीतल उरांव ने इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए डीजीपी नीरज सिन्हा को पत्र लिखा था. शीतल उरांव के पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए डीजीपी ने पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है. इस निर्देश के बाद शीघ्र ही सीआईडी लालपुर थाने में दर्ज केस को टेकओवर करेगी.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी शीतल उरांव और उनके परिजनों के नाम पर रांची के मोरहाबादी पोस्ट आफिस में कुल 9 एकाउंट हैं. इन एकाउंट का संचालन मार्च 2021 तक ठीक चला, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह और उनके परिजन अपने खातों में खुद पैसे जमा नहीं करा पाए. पूर्व आईएएस अधिकारी पोस्ट ऑफिस के एजेंट आशीष कुमार सिन्हा के जरिए पैसे जमा कराते रहे, लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आशीष की मौत हो गई. अब पोस्ट ऑफिस में शीतल उरांव और उनके परिजनों ने पैसा जमा कराने पहुंचे, तो नौ एकाउंट में चार एकाउंट का रिकॉर्ड नहीं मिला. इन चारों एकाउंट में जमा किए 29 लाख गायब है. इसके बाद शीतल उरांव ने लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच कर रही रांची पुलिस अबतक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. इस स्थिति में मामले की जांच सीआईडी से कराने की अनुशंसा की गई है.