झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली विभाग का अधिकारी बता करते थे ठगी, सीआईडी ने किया गिरफ्तार - रांची न्यूज

सीआईडी ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है(cyber criminals in ranchi ). ये अपराधी बिजल बिल भुगतान के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया करते थे.

CID arrested two cyber criminals in ranchi
CID arrested two cyber criminals in ranchi

By

Published : Sep 6, 2022, 10:51 AM IST

रांची: सीआईडी ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है(CID arrested two cyber criminals in ranchi). दोनों अपराधी बिजली बिल के भुगतान के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करते थे. सीआईडी ने इसका खुलासा करते हुए एक अपराधी को फिलहाल डिटेन किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पेट्रोल पंप संचालक भी है. जो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है और साइबर अपराध से कमाए गए अवैध पैसों को अपने पेट्रोल पंप के जरिए खपाने का काम करता था.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी का मामला देखने को मिल रहा था. लोगो को इसके जरिए ठगा जा रहा था. ऐसा ही एक मामला रांची में देखने को मिला. जिसमें पीड़ित से करीब 3 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जब विस्तार में इसकी की जानकारी ली गई तो अनुसंधान करने वाले टीम के भी पैरो तले जमीन खिसक गई क्योंकि इसमें एक पेट्रोल संचालक की भूमिका पाई गई.

वहीं इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वही सारठ स्थित चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के मैनेजर को भी डिटेन किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी सीआईडी ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक पर अबतक करीब 82 मामले पाए गए हैं. जिसमें ठगी कर पैसे की उगाही की गई है और करीब 62 लाख रुपए इस पेट्रोल पंप के जरिए साइबर अपराध के अवैध रूप से खपाए गए हैं. बता दें कि बिजली बिल भुगतान को लेकर साइबर ठग कॉल करते हैं और फिर ऐप इंस्टॉल करने को कहते हैं. जिसके बाद फोन को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details