झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बाल सुधार गृह से बाल कैदी फरार, वालीबॉल के जाल की रस्सी बनाकर फांदी दीवार - child prisoner escapes from Ranchi child improvement home

रांची-हजारीबाग रोड के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से एक बाल कैदी फरार हो गया. पुलिस ने बताया वालीबॉल की नेट के सहारे भाग निकला. जिसके बाद लगातार पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Ranchi child improvement home
बाल सुधार गृह से बाल कैदी फरार

By

Published : Jan 15, 2020, 12:30 AM IST

रांची: जिले के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से 17 वर्षीय बाल कैदी मंगलवार की शाम फरार हो गया. बता दें कि वालीबॉल की पुरानी नेट के सहारे भाग निकला. दशम फॉल थाने से चोरी के मामले में वह बाल सुधार गृह भेजा गया था.

पुलिस के अनुसार कैदी ने वालीबॉल की नेट पर एक ईट बांधकर दीवार पर लगी कंटीली तार फेंक कर नेट को फंसाया. जिसके बाद रस्सी के सहारे दीवार पर चढ़ा और दूसरी ओर कूदकर बाल कैदी फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद सदर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय और सदर थानेदार वेंकटेश पहुंचे और छानबीन की. फिलहाल पुलिस बाल कैदी की तलाश में लगातार जुटी है.

ये भी पढ़ें- चिटफंड घोटाला: डीजेएन ग्रुप के सीएमडी समेत नौ के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की FIR

बता दें कि रांची के बाल सुधार गृह से पहले भी बाल कैदी फरार हो चुके हैं. साल 2018 में हत्या और चोरी के चार आरोपी बाल कैदी भी फरार हो गए थे. जिसके बाद सुधार गृह में व्यापक फेरबदल किए गए थे. लेकिन 2019 में भी दो बाल कैदी फरार हो गए, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई थी. लेकिन एक बार फिर बाल सुधार गृह से बाल कैदी फरार हो चुका है. मामला साफ है जब तक बड़े अधिकारियों की नजर बाल सुधार गृह पर रहती है तब तक सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद ठीक रहते हैं. लेकिन धीरे-धीरे उसमें ढिलाई बरतने जाने के कारण बाल कैदी फरार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details