झारखंड

jharkhand

By

Published : Nov 20, 2019, 7:37 PM IST

ETV Bharat / state

वर्ल्ड चिल्ड्रन डे पर बाल पत्रकारों ने चलाया जागरूकता अभियान, बच्चों को अधिकारों से कराया अवगत

राजधानी रांची में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के मौके बाल पत्रकारों ने छात्रों को उनके मूल अधिकारों से अवगत कराया. ये बाल पत्रकार यूनिसेफ और अन्य संस्था के माध्यम से सामाज में हो रहे बाल शोषण को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियाम चला रहे हैं.

बाल पत्रकारों ने चलाया जागरूकता अभिया

रांचीः वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के मौके पर राजधानी रांची के प्रेस क्लब सभागार में यूनिसेफ और अन्य संस्था के सहयोग से छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. आए दिन बाल शोषण का शिकार हो रहे बच्चों का मामला सामने आ रहा है, जिसके लिए यूनिसेफ और अन्य संस्था ने बाल पत्रकार के माध्यम से बाल शोषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर


यूनिसेफ के चीफ ऑफ फील्ड आफिस प्रशांत दश ने कहा कि आज बाल पत्रकारों के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य भर के 5000 से अधिक बच्चों को बाल पत्रकार जागरूक करने का काम कर रहे हैं और उनके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे बच्चों को उनका मूल अधिकार मिल सके. यूनिसेफ भी ऐसी संस्था है जो बच्चों के लिए और उनके हित में काम करती है. ये संस्था सभी बच्चों को बाल शोषण के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करती है.

ये भी पढ़ें-मांडर विधानसभा सीट के 3 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रिजेक्ट, तमाड़ से 17 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव


वहीं, बाल पत्रकार ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों से हटाने का काम कर रहे हैं. बच्चे जो इन कुरीतियों का शिकार हो रहे हैं उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details