रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास का संथाल परगना प्रवास आज से शुरू हो रहा है. इस जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ने की थी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 19 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक संथाल परगना के अलग-अलग जिलों में इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. पहले दिन यानी आज मुख्यमंत्री के 7 कार्यक्रम होने हैं. जिनमें स्थानीय जनता से संवाद और जनसभा शामिल है. इसकी शुरुआत मिहिजाम से होगी.
ये भी देखें- अमित शाह ने फूंका झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल, कहा- 370 हटाने वाले के साथ रहना है या लगाने वाले के साथ
तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन मुख्यमंत्री 115 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 7 अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उनमें सबसे ज्यादा समय वह दुमका की दो सभाओं में देंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो मिहिजाम से लेकर दुमका जिले के मसलिया के दलाही इलाके में मुख्यमंत्री के 15-15 मिनट के स्थानीय जनता से संवाद के पांच कार्यक्रम होने हैं. वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह मसलिया प्रॉपर और दुमका के शहरी इलाके में 45-45 मिनट की दो सभाएं होंगी.
मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह सबसे पहले दुमका जाएंगे और वहां हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का भ्रमण करेंगे. जिसके बाद दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित बांस कारीगर मेला 2019 के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. वहां से वापस मिहिजाम जाएंगे और जन आशीर्वाद यात्रा को आगे बढ़ाएंगे