रांचीःझारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां महाधिवेशन शनिवार को हरमू स्थित सोहराय भवन में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने सोहराय भवन पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि महाधिवेशन में पार्टी के संविधान में संशोधन करने के साथ साथ अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का भी चुनाव होगा. इसके अलावा महाधिवेशन में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. इस अधिवेशन में कार्यकारी अध्यक्ष को और अधिकार दिए जाने की संभावना है. साथ ही पार्टी संचालन के लिए कुछ समितियों के बनाए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःझामुमो का 12वां महाधिवेशन: रांची के सोहराय भवन में JMM नेताओं का जमघट, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय
महाधिवेशन में शामिल होने से पहले कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी का शेड्यूल प्रोग्राम है. प्रत्येक राजनीतिक दलों को एक निश्चित समय सीमा पर महाधिवेशन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यक्रम है और वर्तमान समय में राज्य की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी पार्टी जेएमएम है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच महाधिवेशन कार्यक्रम हो रहा है. इसमें काफी चीजों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने महाधिवेशन में आने वाले सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए काम करना है.