रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पेश हुए झारखंड बजट 2022 की सराहना करते हुए कहा है कि यह आम जनमानस की बजट है, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे विकास पहुंचे इसको सुनिश्चित किया जाय. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में किसान, छात्र नौजवान, रोजी रोजगार करनेवाले सहित सभी को समावेश करने का सरकार ने प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया, 100 यूनिट बिजली फ्री
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भारी भरकम बजट पेश किया है. झारखंड सरकार के इस बजट में एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ रुपए का सकल बजट है जिसमें राजस्व व्यय के लिए 76,273 करोड़ 30 लाख का प्रावधान किया गया है. वहीं, पूंजीगत व्यय में 59 फीसदी वृद्धि करते हुए सरकार ने 24 हजार 8 सौ 27 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है.