झारखंड

jharkhand

By

Published : May 16, 2021, 4:59 PM IST

Updated : May 17, 2021, 6:23 AM IST

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों को भेंट किए मुख्यमंत्री आवास के तरबूज, कहा-मिलकर लगा अच्छा

Chief Minister Hemant Soren reached Cheshire Home and talks disabled children
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेशायर होम पहुंचकर दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों का पूछा हाल

16:50 May 16

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों को भेंट किए मुख्यमंत्री आवास के तरबूज, कहा-मिलकर लगा अच्छा

देखें पूरी खबर

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बरियातू रोड स्थित चेशायर होम और नंदराज वृद्ध आश्रम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां रह रहे दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों का हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में खुद और अपने परिवार के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री आवास में उत्पादन किए गए तरबूज और खरबूजे भी भेंट किए. सीएम ने सभी को सजग रहने की भी सलाह दी और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की.

ये भी पढ़ें-कोरोना के चलते छोड़ दिया...नहीं तो जांच टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता, जानिए किसने ऐसा कहा

दरअसल, कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित चेशायर होम और नंदराज वृद्ध आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चेशायर होम में रह रहे दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों तथा नंदराज वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा. सीएम ने इनको मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री आवास में खुद और उनके परिवार वालों की ओर से उत्पादित तरबूज और खरबूज को भी वितरित किया. 

बच्चों ने भेंट किया गुलदस्ता

मुख्यमंत्री ने यहां रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों के खान-पान, दिनचर्या के बारे में प्रबंधन के पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बच्चे एवं वृद्धजन काफी उत्साहित नजर आए. बच्चों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. चेशायर होम तथा नंदराज वृद्ध आश्रम में रह रहे दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि हम सभी को बहुत सावधानी के साथ रहना है.

सीएम सोरेन बोले- मिलकर लगा अच्छा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों की चिंता हमें हमेशा बनी रहती है. कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने की दिशा में हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. जरूरी है हम सभी लोग समाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें साथ ही साथ यह भी आवश्यक है कि ऐसे कठिन समय में समाज के उन वर्गों का पूरा ख्याल अवश्य रखा जाए जो अपने परिवारजनों से दूर हैं. राज्य सरकार की ओर से हमारी पूरी कोशिश है कि हर वर्ग, हर तबके को मदद पहुंचाई जाए. आप सभी से मिलकर मुझे अच्छा लगा. आप सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हाथों की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें तथा मास्क का उपयोग अवश्य करें.

मेडिकल किट उपलब्ध कराने के दिए आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे माता-पिता खेती-बाड़ी करने वाले परिवार से आते हैं.खेती-बाड़ी से हमारे परिवार का नाता रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में हमने मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ कुछ खेती-बाड़ी भी की है. हमारी बागवानी में तरबूज एवं खरबूज की उपज हुई है जिसे हम आप सभी के बीच बांटने आए हैं. उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस फल का स्वाद पसंद आएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आपकी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर सरकार आगे और काम करेगी.मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से इन संस्थानों में मेडिकल किट सहित आवश्यक दवाइयां एवं अन्य जरूरतों की चीजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Last Updated : May 17, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details