रांचीःलरका आंदोलन के नायक अमर शहीद बुधु भगत की आज 229वीं जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जयंती मनाना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है.
वीर शहीद बुधु भगत की जयंती आज, सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि - Chief Minister Hemant Soren paid tribute
रांची में लरका आंदोलन के नायक अमर शहीद बुधु भगत की आज 229वीं जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
ये भी पढ़ें-रांचीः रिनपास में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर पहुंची जांच टीम, खंगाले जा रहे फाइल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पहले 1832 में ही झारखंड में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वीर बुधु भगत ने क्रांति का शंखनाद किया था. यह क्रांति इतिहास के पन्नों में "लरका विद्रोह" के नाम से दर्ज है. इसके साथ वे जमींदारों, साहूकारों के शोषण के खिलाफ लगातार संघर्ष करते आ रहे थे. उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद वीर बुधु भगत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही बेहतर समाज और राज्य का निर्माण किया जा सकता है.