रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नोएडा की 12 साल की एक लड़की के प्रति आभार जताया है. दरअसल नोएडा की निहारिका द्विवेदी ने अपने बचत के 48 हजार रुपए से 3 प्रवासी मजदूरों को उनके घर झारखंड भेजा है.
12 साल की मासूम ने अपनी बचत से झारखंड भेजे 3 मजदूर, सीएम ने जताया आभार - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निहारिका के प्रति आभार जताया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नोएडा की 12 साल की एक लड़की के प्रति आभार जताया है. नोएडा की निहारिका द्विवेदी ने अपने बचत के 48 हजार रुपए से 3 प्रवासी 3 मजदूरों को उनके घर झारखंड भेजा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: विधायक ढुल्लू महतो को मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे बंद
इस मौके पर निहारिका ने कहा है कि समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. अब समय उसे पेबैक करने का है. 12 साल की उस बच्ची की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने निहारिका के प्रति आभार व्यक्त किया है. ट्विटर पर दिए गए अपने मेसेज में सीएम ने 12 वर्षीय निहारिका की संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है. निहारिका द्विवेदी ने तीन प्रवासी श्रमिकों को हवाई मार्ग से झारखंड भेजने के लिए अपनी बचत के पैसे का अंशदान किया है.