रांची: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने सोमवार को संथाल परगना, कोल्हान और पलामू प्रमंडल के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
चुनाव तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दौरान एल खियांगते ने वेबकास्टिंग, पोस्टल बैलट इत्यादि विषयों पर जानकारी ली. आगे उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को जीपीएस ट्रैकिंग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हर जिले से एक नोडल ऑफिसर का होना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र के पल-पल की गतिविधि की जानकारी पर भी चर्चा की.
साथ ही उन्होंने दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट और वोटर्स गाइड का प्रिंटिंग करा कर हर मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घर घर में वोटर स्लिप का डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित हो इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. जिसके लिए बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सुदूर और दुर्गम इलाके में स्थित मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए गए चुनाव कर्मियों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसका जिला प्रशासन ध्यान रखें. साथ ही संबंधित थाना से संपर्क कर रूट चार्ट वेरिफिकेशन को भी सुनिश्चित कर लिया जाए.