झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन को परामर्शी बनाने पर सियासत शुरू, बीजेपी ने कहा- बड़े पैमाने पर खेला की शुरुआत - झारखंड खबर

झारखंड में शराब से राजस्व बढ़ाने लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन को परामर्शी बनाया है. इसे लकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी ने इसका विरोध किया है, तो वहीं सत्ताधारी दल ने इसका स्वागत किया है.

Revenue from liquor in Jharkhand
कोलाज इमेज

By

Published : Jan 22, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:15 PM IST

रांची: सरकार झारखंड में शराब से राजस्व बढ़ाना चाह रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन को परामर्शी बनाया है. जिसकी मंजूरी मंत्रिपरिषद ने दे दी है. लेकिन सरकार के इस फैसले को शराब में बड़े पैमाने पर खेला होने की शुरुआत बताते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बिना मांगे सरकार को सलाह देकर बताया है कि शराब बेचकर उनका खजाना कैसे भरेगा?

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: पारा शिक्षकों के लिए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, 21 हजार बच्चों को सरकार देगी टैब, 51 प्रस्तावों पर लगी मुहर

शराब से खजाना भरने के क्या हैं सीपी सिंह के टिप्स:बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि वह जहां तक उन्हें पता है कि शराब के मामले में खूब खेला होता है और वह सरकार के स्तर पर होता है. बकौल सीपी सिंह, पहले भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी झारखंड में शराब में खेला करने आते थे और अब फिर एक बार उन्हें खेला करने का जिम्मा दिया गया है. सीपी सिंह ने सरकार द्वारा खुद शराब बेचने के फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने सरकार को ऐसे टिप्स दिए जिससे न सिर्फ लोगों की शराब की लत छूटेगी बल्कि सरकार का खजाना भी भरेगा.

नेताओं के बयान


सीपी सिंह ने कहा कि शराब की कीमत 100% बढ़ा दीजिए यानी जो अभी रेट है उसे दोगुना कर दीजिए और जहां शराब बनता है यानी सोर्स (source) पर ही टैक्स लगा दीजिए. शराब बिक्री को निजी हाथों में सौंप दीजिए और इतना टैक्स लगाइए कि धीरे धीरे लोग शराब से तौबा करने लग जाएं. भाजपा नेता ने कहा कि इसके साथ ही साथ अवैध शराब बनाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई होगी तो सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा और खेला भी नहीं होगा.

प्रशासन के देखरेख में ही बनते हैं अवैध शराब:बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की देखरेख में ही अवैध शराब बनती है. जिसपर रोक लगाना भी जरूरी है.

सरकार रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है तो परेशानी क्या है:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाना चाहती है तो विपक्ष को दिक्कत क्या है? राज्य का जो राजस्व बढ़ेगा उस राशि को राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ही खर्च किया जाएगा, तो इसमें दिक्कत क्या है? वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि अपने शासनकाल में शराब बेचने वाली सरकार के हिस्सा रहे सीपी सिंह को यह बताने की जरूरत नहीं है कि राज्य में रेवेन्यू कैसे बढ़ेगी? कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के लीकर व्यवसायी की मांग पर ही सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन को यह जिम्मा सौंपा है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details