रांची: डिजिटल क्रांति ने एक तरफ जीवन को आसान बनाया है तो दूसरी तरफ मुसीबत का कारण भी बना है. इसकी वजह हैं साइबर अपराधी जो तरह-तरह का हथकंडा अपना के लोगों के बैंक खातों में डाका डाल रहे हैं. आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. ताजा मामला है हेहल के लक्ष्मीनगर स्थित कुसुम भवन निवासी रामधनी साहू से जुड़ा. साइबर अपराधियों ने 10 जनवरी 2023 को बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर रामधनी साहू से 6,99,997 रु ट्रांसफर करवा लिया था. जब तक रामधनी कुछ समझ पाते, उनके खातों से पैसे गायब हो चुके थे. उनकी शिकायत पर आईपीसी और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत साइबर थाना में कांड संख्या 02/2023 दर्ज हुआ था.
इस मामले की जांच करते हुए साइबर पुलिस ने दुमका के तीन ठगों को दबोचा है. इनके नाम हैं अभिजीत कुमार साह, सोनू पासवान और अमृत राज. जांच में पता चला कि तीनों साइबर अपराधी, बैंकों का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते थे और Anydesk Screen Sharing Application डाउनलोड कराकर ट्रांजेक्शन करते थे. इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई डिटेल लेकर पैसों की अवैध निकासी कर लिया करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, सात पासबुक, एक पैन कार्ड और एक चेक बुक बरामद हुआ है. साइबर पुलिस के मुताबिक ठग अभिजीत कुमार दुमका में दुधानी स्थित चर्च के सामने रहता हैं. अमृत राज दुमका में बाउरी पाड़ा स्थित नेशनल स्कूल के पीछे रहता है. तीसरा अपराधी सोनू पासवान दुमका के बांदोहरिपुर का निवासी है.