झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CHC चिकित्सक की कोरोना से मौत, कर्मियों में शोक की लहर - चिकित्सा प्रभारी डॉ सागर तिर्की

रांची के बेड़ो मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित और पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ सागर तिर्की की कोरोना के कारण मौत हो गई. वे इलाज के लिए रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती थे.

chc-doctor-died-due-to-corona-in-ranchi
पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ सागर तिर्की

By

Published : Apr 24, 2021, 10:29 AM IST

रांचीः जिला के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित और पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ सागर तिर्की का निधन हो गया. डॉ सागर तिर्की कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनका इलाज रिम्स के कोविड वार्ड में चल रहा था. निधन की सूचना मिलते ही बेड़ो अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.

इसे भी पढ़ें-छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन, खैनी-गुटका खाने पर पाबंदी

स्वास्थ्य कर्मी ने किया शोक प्रकट
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनीता प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा कि हमने एक वरीय चिकित्सक जो हमेशा सेवा भाव में समर्पित थे, खो दिया. इधर बेड़ो के चार चिकित्सक डॉ सुमित्रा कुमारी, डॉ प्रियंका, डॉ अलख निरंजन, डॉ राजीव रंजन और पांच कर्मियों में शैलेष टोप्पो, पूनम मिंज, रूथ सुषमा तिर्की, सिल्विया कुजूर और प्रभात टोप्पो के कोरोना संक्रमित हो जाने से चिकित्सा सेवा चरमरा गई है. डॉ सागर तिर्की के निधन की सूचना मिलने पर प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख प्रकट किया है. डॉ सागर के भाई भी कोरोना संक्रमित हैं, दोनों भाई रिम्स में एडमिट थे. डॉक्टर सागर की पत्नी की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details