झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रिश्वत मामले में सीसीएल के दो अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, बढ़ी मुश्किलें

रामगढ़ के बारका सयाल इलाके में रिश्वत मामले में सीबीआई ने महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं वरिष्ठ निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. ऐसे में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.

रिश्वत मामले में कार्रवाई
रिश्वत मामले में कार्रवाई

By

Published : Aug 13, 2020, 8:01 PM IST

रांचीः सीबीआई ने सीसीएल में तैनात महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं वरिष्ठ निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ जांच पूरी करते हुए अभियोजन स्वीकृति के साथ चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने 60 दिनों के अंदर चार्टशीट दाखिल करने से रिश्वत लेने के आरोपी की मुश्किलें बढ़ गयी है.

आरोपी अपर्णा चौधरी की ओर से 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं किए जाने का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की थी. जिसे अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.

यह भी पढ़ेंःआप्त सचिव को लेकर सुर्खियों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, 8 महीने के कार्यकाल में तीसरा बदलाव

सीबीआई ने बीते 9 जून को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रामगढ़ के बारका सयाल इलाके में सीसीएल में तैनात महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी एवं अपर्णा चौधरी को सीबीआई ने दबोचा था. अपर्णा चौधरी जेल में है.

आरोप है कि 13 लाख रुपए का एक टेंडर मंजूर करने के एवज में वे रिश्वत ले रहे थे. टेंडर हजारीबाग जिले में बिरसा परियोजना के तहत एक सड़क की मरम्मत और उसके विस्तार संबंधित कार्य के लिए था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details