झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: पिटाई से युवक की मौत का मामला, तीन ग्रामीणों को पुलिस ने भेजा जेल

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक वाजिद अंसारी की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चान्हो में चोरी के आरोप में पिटाई से युवक की मौत
चान्हो में चोरी के आरोप में पिटाई से युवक की मौत

By

Published : Apr 9, 2023, 10:04 AM IST

रांची:चान्हो थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पिटाई के बाद युवक वाजिद अंसारी की मौत मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीन ग्रामीणों को जेल भेज दिया है. पतरातू पंचायत के महुआ टोली में चोरी के आरोप में शुक्रवार की अहले सुबह पकड़कर ग्रामीणो ने पंडरी निवासी वाजिद अंसारी की सामूहिक पिटाई कर दी थी. इससे युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें:Ranchi Youth Died: चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, रिम्स में इलाज के दौरान मौत

तीनों ग्रामीण जीवन उरांव, गोवर्धन उरांव और नंदू उरांव महुआ टोली के ही रहने वाले हैं. थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि वाजिद अंसारी की सामूहिक पिटाई से मौत के मामले में चान्हो थाना में 3 नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को ही देर रात वाजिद अंसारी के शव को पंडरी के कब्रिस्तान में दफनाया गया.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को चान्हो के महुआ टोली के किराना दुकान में वाजिद अंसारी अपने कुछ दोस्तों के साथ चोरी करने के लिए घुसा था. मगर, घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए और वे वाजिद अंसारी को पीटने लगे. वहीं वाजिद के बाकी दोस्त मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने वाजिद को पेड़ से बांध दिया और बुरी तरह से उसकी पिटाई की. इससे वाजिद गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रामीणों से छुड़ाया और इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौच हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details