रांची: मौसम विभाग के अनुसार, विशेषकर 10 मई से 14 मई तक राजधानी रांची और आसपास के जिलों में वज्रपात तूफान और बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग रांची केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश में एक डीप सरकुलेशन का निर्माण हुआ जो 10 मई तक झारखंड में और घनत्व स्थापित कर लेगा, जिस वजह से मौसम में तब्दीली देखी जाएगी.
14 मई तक रांची समेत झारखंड के मौसम में होगा बदलाव, विभाग ने जारी किया अलर्ट - rain in jharkhand
रांची: झारखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. 8 मई से 14 मई तक झारखंड के सभी जिलों में बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं का दौर चलेगा. रांची मौसम विभाग केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान लगाते हुए बताया है कि 8 से 14 मई तक राज्य में बारिश, तेज हवा और वज्रपात रुक-रुक कर होती रहेगी.
14 मई तक रांची समेत झारखंड के मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के तत्काल मौसम चेतावनी के अनुसार खूंटी, सरायकेला, खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 40-50KMPH) और वज्रपात होने की संभावना है.
Last Updated : May 15, 2020, 2:25 PM IST