झारखंड

jharkhand

छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, 30 और 31 को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

By

Published : Oct 28, 2022, 7:21 AM IST

रांची में छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक के कारण परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्ता चुस्त दुरुस्त की गई है (Change in traffic route due to Chhath Mahaparv). कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

Change in traffic route due to Chhath Mahaparv
Change in traffic route due to Chhath Mahaparv

रांची:राजधानी रांची में छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है. 30 और 31 अक्तूबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है (Change in traffic route due to Chhath Mahaparv). 30 अक्तूबर को सुबह आठ से रात 11 बजे तक और 31 अक्तूबर को अहले सुबह दो बजे से रात दस बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में यातायात पुलिस की ओर से आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा

क्या है आदेश में:जारी आदेश में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर रिंग रोड से अपने गंतव्य तक वाहनों का परिचालन होगा. इस दौरान पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी भारी वाहन कांठीटांड़, कटहल मोड़ या नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे के रास्ते हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. वहीं हजारीबाग की ओर से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आवागमन कर सकेंगे. टाटा रोड से हजारीबाग जाने वाले वाहन भी टाटीसिल्वे के रास्ते से ही जाएंगे.

कांके रोड में ऐसी होगी यातायात व्यवस्था:कांके रोड में 30 अक्तूबर को दिन के दो बजे से शाम सात बजे तक राम मंदिर एवं चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा. इस प्वाइंट से सिर्फ छठ व्रतियों को लेकर घाट के तरफ जाने वाले वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति होगी.

राम मंदिर से कांके के तरफ जाने वाले बाईलेन छठ व्रतियों को लाने ले जाने वाले वाहनों के लिए विशिष्ट रूप से चिहिन्त किया गया है और चांदनी चौक से राम मंदिर की ओर आने वाले दाया लेन जतरा झांकी के लिए निर्धारित किया गया है. कांके रोड से चांदनी चौक की तरफ से छठ व्रतियों को लेकर आने वाले वाहन चांदनी चौक के पास से रांग कैरेज से ही आने की छूट दी जाएगी. चांदनी चौक की ओर से आने वाले वहन गांधीनगर छठ घाट एवं सीएमपीडीआई छठ घाट आ सकते हैं.


इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

  • रणधीर वर्मा चौक से हटिनिया तालाब जाने वाले मार्ग--निगम पार्क
  • एसएसपी आवास से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग--रोड किनारे
  • जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग---नागाबाबा खटाल
  • चांदनी चौक से कांके डैम जाने वाले मार्ग--सीएमपीडीआई व गांधीनगर और रॉक गार्डेन
  • शालीमार बाजार से तालाब जाने वाले मार्ग--शालीमार बाजार
  • शाहीद मैदान से तालाब जाने वाले मार्ग--शहीद मैदान में
  • लालपुर यातायात थाना के पास---रोड किनारे
  • सर्जना चौक से बड़ा तलाब जाने वाले मार्ग---सर्जना चौक के पास
  • चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग--सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में
  • बनस तालाब चुटिया---रोड किनारे
  • किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग--रोड किनारे
  • देवेंद्र मांझी चौक के पास---निवारणपुर मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details