झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीमार लालू से मिलने RIMS पहुंची बेटी चंदा और दामाद, इस वजह से करना पड़ा इंतजार - रांची न्यूज

रांची में लालू यादव से मुलाकात करने उनकी बेटी चंदा और दामाद रिम्स पहुंचे. हालांकि, वह मिलने के वक्त से काफी पहले पहुंच गए इसलिए उन्हें इंतजार करना पड़ा

लालू से मिलने रांची पहुंची उनकी बेटी और दामाद

By

Published : May 11, 2019, 12:45 PM IST

रांची: लालू यादव से मिलने उनकी बेटी और दामाद रांची पहुंच चुके है. वहीं, समय से पहले आने के कारण पिता से मिलने के लिए अस्पताल परिसर में इंतजार करना पड़ा.

चारा घोटाले मामले में लालू यादव रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. खराब तबियत की वजह से उनका का इलाज रिम्स में चल रहा है. जेल मैनुअल के हिसाब से उनसे मिलने का वक्त12 बजे से है. लेकिन चंदा और उनके पति वक्त से काफी पहले पहुंच गए थे इसलिए उन्हें अस्पताल परिसर में ही इंतजार करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details