झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फरियाद लेकर ईडी दफ्तर पहुची हजारीबाग की महिला, जानें क्या है मामला

हजारीबाग की चंचला देवी न्याय की गुहार लेकर रांची ईडी ऑफिस पहुंची. जहां पर उसने ईडी के अधिकारियों के सामने अपनी फरियाद लगाई.

Chanchala Devi of Hazaribag reached Ranchi ED office to plead for justice
Chanchala Devi of Hazaribag reached Ranchi ED office to plead for justice

By

Published : May 18, 2022, 4:37 PM IST

रांची: एयरपोर्ट रोड पर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का जोनल कार्यालय इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर हो रही कार्रवाई को लेकर ईडी की सक्रियता झारखंड में बढ़ी हुई है. ऐसे में कुछ लोगों को लग रहा है कि अगर वह इंसाफ की गुहार लेकर ईडी दफ्तर जाएंगे तो शायद उन्हें वहां न्याय मिल जाएगा. कुछ ऐसा ही सोच कर हजारीबाग की चंचला देवी रांची ईडी ऑफिस पहुंची और ईडी के अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाने लगी.

ये भी पढ़ें-पांच बॉक्स में ईडी दफ्तर लाए गए दस्तावेज, खुल रहे राज

क्या है पूरा मामला:पूजा सिंघल प्रकरण में रांची का ईडी दफ्तर इन दिनों सुर्खियों में है. पिछले 15 दिनों से पूजा सिंघल और उनके करीबियों पर ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में अब आम लोग भी अपनी अपनी समस्या लेकर ईडी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. हजारीबाग की चंचला देवी अपने 400 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए ईडी कार्यालय पहुंची. महिला का आरोप है कि उनके 400 एकड़ जमीन पर एनटीपीसी ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है, जिसमें माइंस बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसकी शिकायत उन्होंने डीसी, एसपी के साथ साथ विधायक अम्बा प्रसाद से भी की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब हजारीबाग में उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे ईडी से इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर यहां पहुंची.

ईडी अधिकारियों ने दी कोर्ट जाने की सलाह:ईडी के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की खबर सुनकर चंचला देवी ईडी अधिकारियों से मिलने पहुंची थी. ईडी अधिकारियों ने उनसे मुलाकात भी की, लेकिन उन्होंने चंचला देवी को समझाया कि आप कोर्ट या फिर पुलिस के पास जाएं. जिसके बाद चंचला देवी मायूस होकर रोते हुए ईडी दफ्तर से वापस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details