रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को दो प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. भाजपा उम्मीदवार देव कुमार धान ने अपने समर्थकों के साथ रांची में नामांकन किया तो कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन किया.
नामांकन का आखिरी दिन
मांडर विधानसभा सीट की जंग अब रोचक हो चली है, जहां जेवीएम के टिकट पर जेल में रहते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कई राजनीतिक दलों में रहकर भाजपा में शामिल हुए देव कुमार धान को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी इस बार युवा उम्मीदवार सन्नी टोप्पो को मांडर सीट से मौका दिया है. सोमवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का आखिरी दिन था, जिसमें देव कुमार धान और सन्नी टोप्पो ने नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
ये भी पढ़ें-आखिर क्यों बागी हुए सरयू राय! मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में ठोक रहे ताल
त्रिकोणीय संघर्ष की है उम्मीद
मांडर सीट पर 2014 में भाजपा उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनका टिकट काटते हुए भाजपा ने देव कुमार धान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की भी मांडर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. अब कांग्रेस ने वहां से युवाओं में अच्छी पैठ रखने वाले सन्नी टोप्पो को टिकट दिया है. इस वजह से यहां भाजपा, कांग्रेस और जेवीएम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है.
मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का है आशीर्वाद
नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी टोप्पो ने बताया कि मांडर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और उनका प्रयास है कि इस सीट पर दोबारा कांग्रेस का झंडा बुलंद किया जाए. कांग्रेस उम्मीदवार के अनुसार उनके साथ मांडर के बड़े बुजुर्ग और युवाओं का आशीर्वाद है और वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक
गंगोत्री कुजूर का है पूरा सपोर्ट
वहीं, भाजपा के मांडर से उम्मीदवार देव कुमार धान ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं का उनके ऊपर आशीर्वाद है, जिसके बल पर वे जनता के बीच जाएंगे. उनका कहना है कि भाजपा का नारा ही है सबका साथ सबका विकास और इसी नारे के साथ वे चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार भाजपा के टिकट पर गंगोत्री कुजूर चुनाव जीते थे और इस बार वे पूरा सपोर्ट कर रही हैं, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.