झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमिताभ ने 'प्रतिज्ञा' पर न्यौछावर किए 40 लाख, जानें पूरी बात - आईसीसी के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी

जेपीएससी के अध्यक्ष और आईसीसी के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी ने नई पहल की है. उन्होंने सरस्वती पूजा के दिन रांची में बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था प्रतिज्ञा को 40 लाख रुपये डोनेशन दिया है, ताकि वह बच्चों को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभा सके.

Chairman of JPSC donated
जेपीएससी के अध्यक्ष

By

Published : Feb 16, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:34 PM IST

रांचीःजेपीएससी के अध्यक्ष और आईसीसी के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी ने नई पहल की है. उन्होंने सरस्वती पूजा के दिन रांची में बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था प्रतिज्ञा को 40 लाख रुपये डोनेशन दिया है, ताकि वह बच्चों को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभा सके.

ये भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश का इरफान अंसारी ने किया खंडन, कहा- बदनाम करने की कोशिश

गौरतलब है कि प्रतिज्ञा संस्था रांची में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए काम करती है. संस्था की ओर से ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाती है. जेपीएससी के चेयरमैन और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पूर्व निदेशक अमिताभ चौधरी ने अब संस्था को सहयोग राशि दी है. अमिताभ चौधरी ने इन बच्चों के लिए प्रतिज्ञा संस्था को 40 लाख रुपये का चेक दिया है. इस दौरान संस्था से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव मौजूद थे. संस्था का कहना है कि डोनेशन में मिले इन रुपयों से संस्था समाज में आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं दिलाएगी .

संस्था ने सहयोग को सराहा

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन वंचित बच्चों के लिए इस तरीके से अमिताभ चौधरी का आगे आना, दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देगी. समाज के तमाम अन्य लोगों ने भी अमिताभ चौधरी के सहयोग की सराहना की है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details