झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष मंजुर अंसारी ने ग्रहण किया पदभार, ढोल- नगाड़े बजाकर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - मंजूर अंसारी बोकारो जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद मंजुर अंसारी दिल्ली से रांची पहुंचे. जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंजुर ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझपर जताया है, उस पर खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-April-2023/jh-ran-05-congressalapsankhyak-7210345_29042023183113_2904f_1682773273_247.jpg
Chairman Of Congress Minority Department

By

Published : Apr 29, 2023, 10:15 PM IST

रांचीःऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने मंजुर अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है. अपने मनोनयन के बाद दिल्ली से रांची पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मो मंजुर अंसारी का एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के बीच प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया. पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, वरिष्ठ नेता जगदीश साहू सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: कांग्रेस के नाराज गुट ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष किया प्रदर्शन, राहुल गांधी के उठाये सवालों का केंद्र से मांगा जवाब

अल्पसंख्यक समुदाय में पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकताःकांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मंजुर अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसपर वह खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम के साथ-साथ सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सभी शामिल हैं. उन सभी का भी हितों का ख्याल रखेंगे और इन सभी के बीच पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे.वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंजुर अंसारी के मनोनयन पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में संगठन मजबूत बनेगा.

बोकारो के रहने वाले हैं मंजुर अंसारीः झारखंड कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी बोकारो के रहने वाले हैं और उन्होंने लंबे दिनों तक कांग्रेस संगठन के लिए काम किया है. मंजूर अंसारी बोकारो जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और बोकारो जिले में विस्थापन के मुद्दे पर इन्होंने लंबे दिनों तक आंदोलन किया था. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता के रूप में मंजुर अंसारी ने पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए भी विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details