रांची: स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीईओ और स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक शशि रंजन ने बुधवार को एचईसी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट सिटी परिसर का निरीक्षण किया. निर्माण क्षेत्र में लगी कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
रांची स्मार्ट सिटी परिसर के निरीक्षण के दौरान स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक शशि रंजन ने एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की समीक्षा भी की. खासकर एबीडी एरिया में बन रहे सड़क और यूटिलिटी डक्ट के साथ-साथ शहर के दूसरे क्षेत्रों में बन रहे यूटिलिटी डक्ट की तुलना अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन के परिपेक्ष्य में किया गया. इसको लेकर सीईओ के नेतृत्व में विशेषज्ञों की पूरी टीम ने स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण किया.