झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को किया सूखाग्रस्त घोषित, राज्य सरकार ने 3 और जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने का किया आग्रह

केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य के 12 लाख किसानों को राहत मिलेगी. वहीं, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को झारखंड के तीन और जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने का आग्रह किया है.

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Sep 25, 2019, 10:31 PM IST


रांची/दिल्ली:एक ओर कुछ राज्य लगातार हो रही बारिश से परेशान हैं तो वहीं, झारखंड में इस बार भी कई जिलों में बारिश न होने के कारण उन्हें सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है. बुधवार को केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के12 लाख किसानों को राहत मिलेगी.


झारखंड में बोकारो सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला
केंद्र सरकार ने राज्य के बोकारो को सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला घोषित किया है. वहीं, इसके अलावा चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ जिले को मध्यम श्रेणी के सूखाग्रस्त इलाके में शामिल किया गया है. इसका आकलन 1 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई बारिश को आधार बनाकर किया गया है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड


राज्य सरकार ने तीन और जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने का किया आग्रह
केंद्र सरकार के इस फैसले पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि झारखंड में बारिश अच्छी नहीं हुई थी. इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रभावित जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया गया था. इसी आग्रह पर केंद्र सरकार ने तथ्यों की जांच की और विश्लेषण के आधार पर झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. पूजा सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार ने झारखंड के तीन और जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने का आग्रह किया है, जिसपर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details