रांची/दिल्ली:एक ओर कुछ राज्य लगातार हो रही बारिश से परेशान हैं तो वहीं, झारखंड में इस बार भी कई जिलों में बारिश न होने के कारण उन्हें सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया है. बुधवार को केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के12 लाख किसानों को राहत मिलेगी.
झारखंड में बोकारो सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला
केंद्र सरकार ने राज्य के बोकारो को सर्वाधिक सूखाग्रस्त जिला घोषित किया है. वहीं, इसके अलावा चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा और पाकुड़ जिले को मध्यम श्रेणी के सूखाग्रस्त इलाके में शामिल किया गया है. इसका आकलन 1 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई बारिश को आधार बनाकर किया गया है.