रांचीः झारखंड मंत्रालय यानी सीएम सचिवालय प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा अब और पुख्ता होगी. इसको लेकर कई बदलाव किए जाएंगे. इस संबंध में की जा रही ऑडिट पूरी कर ली गई है. ऑडिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कई कमियां पाए जाने के बाद नए सिरे से सुरक्षा चाक चौबंद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड प्रोजेक्ट भवन का होगा सुरक्षा ऑडिट, सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए बनाई गई टीम
सीएम सचिवालय प्रोजेक्ट भवन की सुरक्षा में बदलाव किए जाएंगे. आने वाले समय में सचिवालय की सुरक्षा पुख्ता और चाक-चौबंद होगी. प्रक्रिया पूरी होने पर बार कोड से सचिवालय में इंट्री मिलेगी और सीएम सचिवालय समेत पूरा परिसर हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा.
पहली रिपोर्ट तैयार
मिली जानकारी के अनुसार जगुआर डीआईजी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में बनी सुरक्षा ऑडिट टीम ने अपनी पहली रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि सचिवालय में लगे कैमरे काफी पुराने और कम रिजॉल्यूशन के हैं. ऐसे में अब नए सिरे से हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाने की सिफारिश की गई है. कई ऐसे जगह जो सीसीटीवी के दायरे में नहीं हैं, वहां सीसीटीवी लगाने का सुझाव कमिटी ने दिया है.