झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण कम होते ही सचिवालय में लौटी रौनक, सीएम ने मीटिंग कर जताई खुशी

लगभग 2 महीने के बाद झारखंड मंत्रालय में एक बार फिर रौनक लौटी है. इस दौरान सीएम भी झारखंड मंत्रालय पहुंचे और मंत्री समेत अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jun 4, 2021, 9:43 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगा है. करीब दो महीने के बाद झारखंड मंत्रालय में आज रौनक देखी गई. वर्क फ्रॉम होम पर चल रहे कामकाज के बजाय सचिवालय के विभागों में चहल पहल बनी रही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दोपहर के बाद से देर शाम तक सचिवालय में अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा करते रहे.

सुनिए सीएम सोरेन ने क्या कहा

ये भी पढ़े-हेमंत कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए सरकार ने क्या लिए फैसले

सीएम ने जताया संतोष

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर खुशी जताई है. कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हम लोगों ने कई रिश्तेदार और मीडियाकर्मियों को खोया है. अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रहीं हैं और कई दिनों के बाद झारखंड मंत्रालय भी लोगों से गुलजार हुआ है, जिसके लिए बधाई देता हूं.

झारखंड मंत्रालय मंत्रियों से हुआ गुलजार

कैबिनेट की बैठक के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सभी विभागीय मंत्री प्रोजेक्ट भवन पहुंचे थे. विभागीय मंत्रियों के आने से उस विभाग के अधिकारी और कर्मियों में हलचल बनी रही. फाइलों को निपटाने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों से मंत्री भी विमर्श करते रहे. कोरोना संक्रमण दर में आ रही कमी की यही रफ्तार बनी रही तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना के खौफ से लोग बाहर निकलकर काम करने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details