झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, झारखंड के विद्यार्थियों और पेरेंट्स ने किया निर्णय का स्वागत

कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. झारखंड के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

cbse 12th exam cancelled
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द

By

Published : Jun 1, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:55 PM IST

रांची:लगातार विचार विमर्श के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इससे पहले सीबीएसई दसवीं की परीक्षा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से रद्द की जा चुकी है. झारखंड के विद्यार्थियों और पेरेंट्स एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभागीय उच्च स्तरीय बैठक में 12वीं के परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के साथ ही झारखंड के विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा चिंता का विषय थी कि यह परीक्षा होगी भी कि नहीं. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी थी और इंटरनल असेसमेंट के जरिये विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी थी. इधर, 12वीं की परीक्षा भी रद्द करने के निर्णय से झारखंड के अभिभावक और विद्यार्थी भी राहत की सांस ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

पेरेंट्स एसोसिएशन ने निर्णय का किया स्वागत

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि लगातार अभिभावकों से मिल रही शिकायतों को लेकर एसोसिएशन 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मुखर रहा है. हाल ही में चरणबद्ध आंदोलन के दौरान भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. इस फैसले से देश के लाखों विद्यार्थियों के साथ-साथ झारखंड के विद्यार्थियों और अभिभावक को राहत मिली है क्योंकि विद्यार्थी मानसिक परेशानियों से गुजर रहे थे. आने वाले समय में सीबीएसई और केंद्रीय मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों को कैसे प्रमोट किया जाएगा इस पर फैसला लिया जाएगा.

विद्यार्थियों ने कहा समय अनुसार लिया गया फैसला

विद्यार्थियों ने कहा कि एक असमंजस खत्म हुआ. लगातार इस मामले को लेकर चर्चाएं हो रही थी. हालांकि, तीसरी लहर के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार और सीबीएसई के पदाधिकारियों के बीच बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. झारखंड के विद्यार्थियों ने भी राहत की सांस ली है. हालांकि, विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि अगर ऑनलाइन परीक्षाएं ली जातीं तो बेहतर होता क्योंकि उनकी तैयारी पूरी थी. परीक्षा को लेकर उन्होंने साल भर मेहनत की थी.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details