झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CBSE 10th RESULT जारी, रांची में श्रेया और आशिया को सर्वोच्च पर्सेंटाइल

सीबीएसई ने 10वीं 2021 का रिजल्ट (CBSE 10th RESULT ) जारी कर दिया है. सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम का देश भर के 18 लाख विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे.

CBSE 10TH RESULT 2021 DECLARED
CBSE RESULT सीबीएसई 10th का रिजल्ट जारी

By

Published : Aug 3, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 2:30 PM IST

रांची: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम का देश भर के 18 लाख विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे. इसमें झारखंड के 60 हजार विद्यार्थी भी शामिल थे. जबकि शिक्षा सत्र 2020-21 में रांची में 13800 विद्यार्थी पंजीकृत थे. राजधानी रांची में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों का रिजल्ट पहले से बेहतर हुआ है.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Result: दसवीं रिजल्ट में 'साउथ' का दबदबा, देखें परिणाम


इंटरनल एसेसमेंट पर तैयार हुआ है रिजल्ट

गौरतलब है कि रांची में सीबीएसई (Central board of secondary education) से संबद्ध स्कूलों में दसवीं कक्षा में 13,800 विद्यार्थी पंजीकृत थे. ये विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर सीबीएसई(CBSE) की ओर से भी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर विद्यार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन किया गया. मंगलवार को यह रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
राजधानी रांची के डीपीएस समेत अन्य स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत है. रांची में श्रेया भास्कर और आशिया हुसैन ने सर्वोच्च पर्सेंटाइल 99.6 हासिल किया है.संभावना जताई जा रही है कि झारखंड के टॉप टेन (jharkhand cbse 10th top ten list) में यह दोनों भी रहेंगे. सीबीएसई के झारखंड कोऑर्डिनेटर राम सिंह ने कहा कि रिजल्ट तैयार करने में काफी कठिनाई हुई.

विद्यार्थी ध्यान रखेंः राम सिंह

सीबीएसई के झारखंड कोऑर्डिनेटर राम सिंह ने कहा कि 9वीं की परीक्षा के आधार पर और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए यह परिणाम तैयार किया गया है. बच्चे अपने परिणाम से संतुष्ट जरूर होंगे. क्योंकि सीबीएसई ने क्रॉस चेकिंग करने के बाद ही यह रिजल्ट जारी किया है .सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर राम सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि अब आगे की तैयारी करें, कोरोना महामारी के मद्देनजर वो अपना ध्यान रखें.


यह थी मूल्यांकन पद्धति


सीबीएसई के अनुसार सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया गया है. इसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित हैं.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, झारखंड में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम


10वीं के स्टूडेंट ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ‘रोल नंबर फाइंडर 2021’ के लिंक कर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
  • सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर जानने के लिए ‘Search Data’ पर क्लिक करें.
  • अब 10वीं का रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उसके बाद अपना रिजल्ट विद्यार्थी चेक कर सकते हैं.
Last Updated : Aug 3, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details