रांची: सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंच चुकी है. यहां वे नींबू पहाड़ पर तफ्तीश करेगी. सीबीआई की टीम करीब 10 बजे कोर्ट और फिर एससी एसटी थाना जाएगी. टीम ईडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से पूछताछ कर सकती है.
अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम दोबारा साहिबगंज पहुंच चुकी है. सुबह सुबह रांची-भागलपुर वनांचल ट्रेन से चार सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची. आने से पहले इन्होंने जिला प्रशासन को नोटिस था और एक वाहन की मांग की थी. सीबीआई की तरफ से डीएसपी कृष्ण कांत सिंह और सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह सहित अन्य दो सहयोग कर्मी पहुंचे हैं. सर्किट हाउस पहुंचते ही टीम अपने होमवर्क में भिड़ गई. सीबीआई की टीम के अनुसार कोर्ट खुलते ही आदेश मिलने के बाद नींबू पहाड़ में अवैध खनन में संलिप्त पदाधिकारी और ईडी का प्रमुख गवाह विजय हांसदा से पूछताछ के लिए बुला सकती है.
पिछली बार हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई अगस्त माह में साहिबगंज आयी थी. इस दौरान इन्होंने प्रधान विजय हांसदा के बारे में कुंडली खंगाली थी. बैंक एकाउंट भी देखा गया था. इसी मामले में कई लोगो की संलिप्ता पायी गाई थी. सीबीआई जाने के बाद ग्राम प्रधान विजय हांसदा रांची ईडी जोनल ऑफिस पहुंचकर बिना समन के बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने उलटे ईडी के खिलाफ गवाही दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया था.
नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में जांच का दायारा बढ़ाते हुए फिर एक बार सीबीआई पहुंच चुकी है. ईडी को प्रभावित करने का आरोप साहिबगंज एसपी नौशाद आलम पर लगा है. इसके अलावा उन पर विजय हांसदा के दिल्ली जाने के लिए टिकट कटवाने का भी आरोप है. एसपी नौशाद आलम को 22 नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने अगली तारीख मांगी है. सीबीआई के आने के बाद एक बार फिर से पदाधिकारियों के बीच हलचल मच चुकी है.
बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध उत्खनन मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में वहां के प्रधान विजय हांसदा पहले ईडी के गवाह थे. हालांकि बाद में वे गवाही से मुकर गए. साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले के मामले में जिले के डीसी रामनिवास यादव और जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार मुश्किल में फंस गए हैं. 1000 करोड़ के घोटाला मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इस अवैध खनन मामले में आरोपी बने गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है.