रांची: वकील राजीव कुमार केस मामले में सीबीआई दिल्ली की टीम ने दुर्गापुर के कारोबारी सोनू अग्रवाल उर्फ अमित अग्रवाल का बयान दर्ज किया है. मामला झारखंड में हुए अवैध खनन से जुड़ी हुई याचिका को मैनेज करने से हुए जुड़ा है. याचिका मैनेज करने के लिए पैसे की मांग हुई थी, जिसे कैश घोटला नाम दिया गया था. इसी मामले में वकील राजीव कुमार का नाम आया था.
गौरतलब है कि सोनू अग्रवाल के अनुरोध पर मामले के वकील राजीव कुमार कोलकाता गए थे, जिसके बाद उन्हें कोलकाता की हेयर स्ट्रीट पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया था. सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा है कि वह झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार को पहले से जानता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह पुलिस केस में फंस जाएंगे.
सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को बताया है कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के कहने पर उसने 13 जुलाई 2022 को कोलकाता में राजीव कुमार की मुलाकात करायी थी, बाद में 31 जुलाई को राजीव कुमार रांची से कोलकाता आये थे, जिसके बाद अमित अग्रवाल के दर्ज बयान के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गयी. सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को यह भी बताया है कि अमित अग्रवाल ने उन्हें कभी नहीं बताया था कि वह अवैध खनन से जुड़े मामले को मैनेज करने के लिए राजीव कुमार पर दबाव बना रहे थे.