झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिवक्ता राजीव से जुड़े कैश कांड मामले में दर्ज हुआ सोनू अग्रवाल का बयान, सीबीआई को मिली कई अहम जानकारी

Advocate Rajeev cash scandal case. झारखंड के मशहूर वकील राजीव कुमार मामले में सीबीआई ने दुर्गापुर के कारोबारी सोनू अग्रवाल का बयान दर्ज किया है. पूरा मामला झारखंड में अवैध खनन से जुड़ी याचिका को मैनेज करने से जुड़े कैश घोटाले से जुड़ा है.

Advocate Rajeev cash scandal case
Advocate Rajeev cash scandal case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 10:45 PM IST

रांची: वकील राजीव कुमार केस मामले में सीबीआई दिल्ली की टीम ने दुर्गापुर के कारोबारी सोनू अग्रवाल उर्फ अमित अग्रवाल का बयान दर्ज किया है. मामला झारखंड में हुए अवैध खनन से जुड़ी हुई याचिका को मैनेज करने से हुए जुड़ा है. याचिका मैनेज करने के लिए पैसे की मांग हुई थी, जिसे कैश घोटला नाम दिया गया था. इसी मामले में वकील राजीव कुमार का नाम आया था.

गौरतलब है कि सोनू अग्रवाल के अनुरोध पर मामले के वकील राजीव कुमार कोलकाता गए थे, जिसके बाद उन्हें कोलकाता की हेयर स्ट्रीट पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया था. सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कहा है कि वह झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार को पहले से जानता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह पुलिस केस में फंस जाएंगे.

सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को बताया है कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के कहने पर उसने 13 जुलाई 2022 को कोलकाता में राजीव कुमार की मुलाकात करायी थी, बाद में 31 जुलाई को राजीव कुमार रांची से कोलकाता आये थे, जिसके बाद अमित अग्रवाल के दर्ज बयान के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गयी. सोनू अग्रवाल ने सीबीआई को यह भी बताया है कि अमित अग्रवाल ने उन्हें कभी नहीं बताया था कि वह अवैध खनन से जुड़े मामले को मैनेज करने के लिए राजीव कुमार पर दबाव बना रहे थे.

जेल में है अमित अग्रवाल:कैश घोटाले में अमित अग्रवाल को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर दिल्ली सीबीआई ने जनवरी 2023 में मामले की जांच शुरू की. फिलहाल अमित अग्रवाल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता राजीव कुमार से ईडी की पूछताछ जारी, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

यह भी पढ़ें:Ranchi News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी कोर्ट ने अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल पर आरोप किया गठन

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला: कोलकाता पुलिस ने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details