झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खेल घोटालाः सीबीआई की रडार पर कई वेंडर्स - झारखंड न्यूज

राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई की जांच में तेजी नजर आ रही है. कई वेंडर्स केंद्रीय जांच एजेंसी के दायरे में हैं. इसको लेकर पूछताछ के लिए सीबीआई ने कई वेंडर्स को नोटिस भेजा (CBI notice to many vendors) है.

cbi-notice-to-many-vendors-on-national-games-scam-case
सीबीआई

By

Published : Sep 20, 2022, 7:09 AM IST

रांचीः 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में कई वेंडर्स सीबीआई की रडार पर आ गए हैं. एजेंसी ने कई वेंडर्स को नोटिस भेजा (CBI notice to many vendors) है. पूरा मामला राष्ट्रीय खेल के आयोजन से पहले खेल सामग्रियों की खरीद में अनियमितता (Irregularities in purchase of sports goods) से जुड़ा है. खेल सामग्रियों को सप्लाई करने वाले वेंडर्स को इससे जुड़ा सारा दस्तावेज भी एजेंसी को देने हैं. अब देखना है कि सवालों के घेरे में आए वेंडर्स इस मामले में अपनी ओर से क्या जवाब देते हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में सीबीआई रेड, 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले का जुटा रही सुराग

आपको बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने दो अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान बंधु तिर्की खेल मंत्री थे. इसी मामले में मई 2022 में सीबीआई ने बंधु तिर्की समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. झारखंड में साल 2011 में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था. लेकिन घोटाले की वजह से यह आयोजन झारखंड के लिए अभिशाप साबित हुआ. इस मामले में अब तक खेल संघों से जुड़े कई लोग जेल की हवा खा चुके हैं.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन झारखंड में किया (34th National Games in Jharkhand) गया था. जिसमें लगभग 28 करोड़ से अधिक रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद मामले की जांच का जिम्मा एसीबी को दिया गया था. एसीबी वर्ष 2010 से मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन जांच अभी तक पूर्ण नहीं हो सका. जांच की लचर स्थिति को देखते हुए झारखंड अगेंस्ट करप्शन, सेंटर फॉर आरटीआई एवं सुशील कुमार ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. उसी याचिका पर सुनवाई हुई जिस पर अदालत ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश (investigation of CBI on National Games Scam) दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details