रांचीः सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों के चिटफंड घोटाले में चार कंपनियों, उनके निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पहली एफआईआर में सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने स्मूथ लाइफ कांसेप्ट मार्केटिंग के आठ निदेशकों को आरोपी बनाया है. दूसरी एफआईआर में जीडीआई मल्टीसर्विस के 21, स्मार्ट हाई राइज लिमिटेड के 17 और सी ग्रीनेज वैली प्रोजेक्ट लिमिटेड के 4, ईडन निर्माण के आठ निदेशकों को आरोपी बनाया गया है. पहले मामले की जांच सीबीआई की इंस्पेक्टर लिली नूतन मुर्मू जबकि दूसरे मामले की जांच अंकित मीणा की ओर से की जाएगी.
20 हजार करोड़ से अधिक का है घोटाला
झारखंड में चिटफंड घोटाला 20 हजार करोड़ से अधिक का है. सीबीआई ने झारखंड अगेंस्ट करप्शन की याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में मामला टेकओवर किया है. जिन चार कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, सभी का ब्रांच आफिस पाकुड़ में था.
किस किस को बनाया आरोपी
- अनिकुल शेख, मुख्य निदेशक,
- दीपक मित्रा
- मो मसूद आलम
- अजमल हुसैन
- अब्दुल खालिक
- हाबिल शेख
- जयमाला मित्रा
- उत्तम कुमार बोस
(सभी ईडन निर्माण लिमिटेड के निदेशक)
जीडीआई मल्टीसर्विस लिमिटेड, अशोक नगर कानपुर, ब्रांच आफिस पाकुड़
- विश्वनाथ साहा
- मो नजीमुद्दीन शेख
- दीपा रानी साहा
- प्रमिला साहा
- लवली बीवी
- अजॉय साहा
- संजय साहा
- मैनुल हक
- दिलरुबा खातुन
- दिलीप साहा
- चैतन्य दास
(सभी जीडीआई मल्टीसर्विस के निदेशक)
- जोसिम शेख, स्मार्ट हाई राइज के मैनेजर
- अशरफुल हक, अकाउंटेंट
- रबीउल हक, निदेशक
- अनिउल हक
- मो अजीजुल इस्लाम
- शफियार रहमान
- सज्जाद सरकार
- जुल्फिकार अहमद
- मिल्टन शेख
- मो अबुल खैर
- पंपा साहा
- हुसैन अली
- मो अख्तर हुसैन
- अब्दुल गफ्फार
- बापी सिंह
- जहिरुल शेख
- नूरजहां बीबी
(सभी स्मार्ट हाई राइज के निदेशक व ऑफिस बेयरर)
- बरजहां एसके
- गजीबुर्र रहमान
- जेसुमुद्दीन अहमद
- स्वपन मंडल
(सभी सी ग्रीनेज वैली प्रोजेक्ट के निदेशक)
- बाबूलाल चंद्रा मजूमदार
- अर्पिता मंडल
- अमल मजूमदार
- सुरंजीत सरकार
- देवाशीष बल्लभ
- रंजन भौमिक
- अरिंदम दत्ता
- उत्तम रॉय
(सभी स्मूथ लाइफ कांसेप्ट के निदेशक और चैयरमेन)