रांची:लोगों में आंखों से जुड़ी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में लाइव ऑपरेशन सेशन का आयोजन (Live cataract operation session in Ranchi private hospital) किया. जिसमें एम्स के डॉक्टर शिखा सहित देश के कई चिकित्सक शामिल रहे. कुल आठ लोगों का ऑपरेशन किया गया. जिसे लाइव स्क्रीन पर दिखाया गया. ऐसे जटिल ऑपरेशन को देख राज्य भर के नेत्र चिकित्सकों ने जानकारी ली.
मोतियाबिंद के क्रिटिकल मरीज के ऑपरेशन का हुआ लाइव सेशन, चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों ने ली जानकारी - Ranchi news
रांची के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद मरीज के ऑपरेशन को लाइव (Live cataract operation session in Ranchi private hospital) दिखाया गया. जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स को इलाज के बारे में नई जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें:डॉक्टरों को रास नहीं आ रही झारखंड में सरकारी नौकरी, बार-बार इंटरव्यू के बाद भी खाली रह जा रहे पद
महाराष्ट्र से आए सौरभ पटवर्धन ने कहा कि इस तरह के लाइव सेशन के माध्यम से अन्य चिकित्सकों को कई चीजें के सीखने को मौका मिलता है. लाइव सेशन के दौरान काला मोतियाबिंद या सफेद मोतियाबिंद के इलाज के लिए नई तकनीक के बारे में बताया गया. वही आयरिश (irish) अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक सुबोध सिंह ने बताया कि इस तरह के लाइव सेशन के माध्यम से निश्चित रुप से आम लोग अपनी आंखों को लेकर गंभीर होंगे और अपनी आंखों की बेहतर देख रेख करेंगे.
लाइव सेशन के बारे में डॉक्टर रितिका ने बताया कि आज के कार्यशाला में कुल आठ लोगों का लाइव ऑपरेशन किया गया है. जिसमें मोतियाबिंद के क्रिटिकल सिचुएशन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. वहीं झारखंड में खनन क्षेत्र में रह रहे लोगों को अपनी आंखों को सुरक्षित करने के लिए डॉक्टरों ने कहा कि खनन क्षेत्र में उड़ने वाले धूल आंखों को बहुत ही ज्यादा क्षति पहुंचाते हैं. इसलिए चश्मे (गोगल्स) का प्रयोग जरूर करें और समय- समय पर ठंडे पानी से आंखों को धोते रहे.