झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, राज्य में टारगेट बेस्ड अभियान की शुरुआत

रांची के दशम फॉल में हुए मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने हमले में दो जवान शहीद होने के बाद अब पूरे नक्सल प्रभावित इलाकों में टारगेट बेस्ड अभियान शुरू कर दिया है.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान

By

Published : Oct 9, 2019, 12:04 PM IST

रांची:दशम फॉल इलाके में नक्सली दस्ते के साथ 4 अक्टूबर को हुए मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवानों की शहादत के बाद झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में जबर्दस्त अभियान शुरू कर दिया है. रांची, खूंटी, सरायकेला, चाईबासा, लोहरदगा, चतरा में पुलिस ने माओवादी दस्ते की गतिविधि की सूचना पर अभियान शुरू किया गया है.

देखें पूरी खबर

कार्रवाई जारी
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह जगुआर डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जहां - जहां माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली है, वहां टारगेट बेस्ड अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधियों को लेकर जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट भी किया है. सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. हलाकि, रांची के दशम फॉल के नजदीक डाकापीढ़ी में नक्सल मुठभेड़ के बाद तीन दिनों तक इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कोई खास सफलता नहीं मिली है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि गुरुवार को बोयदा पाहन के नेतृत्व में दस्ता गांव में ठहरा था. पुलिस नक्सल समर्थकों की सूची भी तैयार कर रही.

इसे भी पढ़ें:-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

चूक नहीं, ये लड़ाई है
साकेत सिंह ने बताया कि आप एक ऐसे दुश्मन से लड़ रहे हैं, जिसके पास आपके जैसे ही हथियार हैं. थोड़ी बहुत उसकी भी ट्रेनिंग पुलिस के जैसे ही है. ऐसे में आप यह कैसे कह सकते हैं कि हर अभियान बिल्कुल सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि यह एक लड़ाई है और लड़ाई में गोली लगने की संभावना हमेशा रहती है. अभी भी लड़ाई जा रही है और राज्य के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-क्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 8 लैंडमाइंस और कई नक्सली साहित्य बरामद

बड़े माओवादियों को टारगेट कर भी चल रहा अभियान
झारखंड में बड़े माओवादियों को टारगेट पर लेकर पुलिस और सीआरपीएफ ने अब टारगेट बेस्ड अभियान शुरू किया है. झारखंड पुलिस ने राज्य से सटे सभी सीमावर्ती राज्यों बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की सीमा पर सक्रिय माओवादियों की लिस्ट तैयार की है. इसी लिस्ट के आधार पर पुलिस संबंधित राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details