रांची:दशम फॉल इलाके में नक्सली दस्ते के साथ 4 अक्टूबर को हुए मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवानों की शहादत के बाद झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में जबर्दस्त अभियान शुरू कर दिया है. रांची, खूंटी, सरायकेला, चाईबासा, लोहरदगा, चतरा में पुलिस ने माओवादी दस्ते की गतिविधि की सूचना पर अभियान शुरू किया गया है.
कार्रवाई जारी
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह जगुआर डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जहां - जहां माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली है, वहां टारगेट बेस्ड अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सल गतिविधियों को लेकर जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट भी किया है. सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. हलाकि, रांची के दशम फॉल के नजदीक डाकापीढ़ी में नक्सल मुठभेड़ के बाद तीन दिनों तक इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कोई खास सफलता नहीं मिली है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि गुरुवार को बोयदा पाहन के नेतृत्व में दस्ता गांव में ठहरा था. पुलिस नक्सल समर्थकों की सूची भी तैयार कर रही.
इसे भी पढ़ें:-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार समेत 3 नक्सली गिरफ्तार