रांची: बाइकर्स गैंग के खिलाफ राजधानी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले ही दिन पुलिस ने 100 से अधिक बाइक जब्त किया है. सभी पर फाइन लगाया गया है. बाइकर्स के खिलाफ अभियान को खुद रांची के सिटी एसपी लीड कर रहे थे.
बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान शुरू, 100 से अधिक बाइक जब्त
रांची में बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार रात सिटी एसपी के नेतृत्व में कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और 100 से अधिक बाइक जब्त किए गए. झारखंड के डीजीपी एमवी राव बीते सोमवार की देर रात रांची शहर में घूमने निकले थे. इस दौरान उन्होंने कई बाइकर्स गैंग को नियम की धज्जियां उड़ाते देखा था, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए.
इसे भी पढे़ं:-शिक्षा अधिकारियों ने नहीं तैयार की वरीयता रिपोर्ट, 12 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति पर ग्रहण
साइलेंसर से 80 डेसीबल से अधिक आवाज निकला तो कार्रवाई
शहर में बाइक के साइलेंसर के फीचर में बदलाव कर भी युवा इसे स्टाइलिश बना रहे हैं, लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा करने पर सजा का प्रावधान है. 80 डेसीबल से अधिक आवाज साइलेंसर से निकलने पर वाहन चालक का लाइसेंस रद किया जाएगा. शहर में मॉडिफाइड बाइक के पकड़े जाने के बाद पुलिस को डेसीबल मीटर से रीडिंग जांचने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को 10 से अधिक बाइक साइलेंसर में बदलाव को लेकर पकड़ी गई है.