झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 15 हजार वारंटियों की तलाश में जुटी पुलिस, चुनाव से पहले जेल भेजने का टारगेट

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड पुलिस फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया है. इसे देखते हुए पुलिस को विशेष टास्क भी दिया गया है. आदेश पर सभी जिलों ने अमल करना भी शुरू कर दिया है. पुलिस फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी में लगी है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 11, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 4:15 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक झारखंड के सभी 24 जिलों और रेल क्षेत्र जमशेदपुर और धनबाद में कुल 13,449 वारंटी हैं. जिनके गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों के एसपी को विशेष टास्क दिया गया है.

देखें पूरी खबर

अभियान शुरू, पुलिस को मिल विशेष टास्क

दागी और फरार चल रहे वारंटियों से चुनाव में हिंसा की आशंका रहती है. ऐसे में चुनाव से पहले सभी वारंटियों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. आदेश पर सभी जिलों ने अमल करना भी शुरू कर दिया है. रांची में दिन रात पुलिस फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी में लगी है.

जानकारी के अनुसार अब तक केवल रांची से 50 से अधिक वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों के पुलिस को विशेष टास्क दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2019 तक कुल वारंटियों की संख्या 31,940 थी. पुलिस ने अभियान चलाकर राज्यभर में 58 फीसदी वारंट तामील कराया है. हालांकि 42 फीसदी वारंटी अभी भी फरार चल रहे हैं.


किन जिलों में कितने वारंटी

  • गुमला 1,501 (सर्वाधिक)
  • रांची 1,227
  • खूंटी 1,100
  • लोहरदगा 340
  • सिमडेगा 271
  • चाईबासा 650
  • जमशेदपुर 673
  • सरायकेला 432
  • हजारीबाग 544
  • गिरिडीह 347
  • चतरा 584
  • कोडरमा 190
  • रामगढ़ 182
  • धनबाद 1059
  • बोकारो 740
  • पलामू 840
  • गढ़वा 481
  • लातेहार 511
  • दुमका 253
  • देवघर 278
  • जामताड़ा 107
  • गोड्डा 250
  • पाकुड़ 160
  • साहिबगंज 334
  • रेल धनबाद 243
  • रेल जमशेदपुर 61

किन-किन जिलों का बेहतर है परफॉर्मेंस

वारंटियों की गिरफ्तारी के मामले में कई जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. सिमडेगा में 72 फीसदी, गिरिडीह में 75 फीसदी, गढ़वा में 72 फीसदी, जामताड़ा में 74 फीसदी, पाकुड़ में 70 फीसदी वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, रेल धनबाद, धनबाद जिला, रामगढ़, सरायकेला, जमशेदपुर, गुमला में 50 फीसदी से कम वारंट तामील करवायी गयी है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details