रांचीः अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर झारखंड में ही कैंप लगाने की संभावना ज्यादा है. भारतीय महिला वर्ल्ड कप टीम के कैंप में झारखंड की 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. कैम्प को लेकर झारखंड सरकार एक प्लानिंग के तहत काम कर रही है.
35 भारतीय खिलाड़ियों का कैंप झारखंड में संभावित. 8 खिलाड़ी लगातार बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं. पहले से इनकी सेहत भी ठीक हैं और वेट गेन भी हुआ है. कुल 35 खिलाड़ियों को लेकर योजनाएं तैयार कर ली गई है. बस इंतजार है केंद्रीय स्तर की हरी झंडी का.
भारत में अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने अपनी 23 सदस्यीय टीम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
झारखंड सरकार ने भारतीय टीम में शामिल 35 खिलाड़ियों का कैंप रांची में लगाने को लेकर हामी भरी है और इसी कड़ी में इस कैंप में शामिल झारखंड की 8 खिलाड़ी फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में फिटनेस पर जोर भी दे रही हैं.
कोच एलेक्स एंब्रोज ने किया था निरीक्षण
कुछ दिन पूर्व ही भारतीय महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एंब्रोज ने राजधानी रांची स्थित फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना किया था और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बताते हुए यहां कैंप लगाने को लेकर अधिक संभावना जताई थी.
वहीं झारखंड सरकार के खेल निदेशालय ने भी तमाम तैयारियां कर रखी है. इसे लेकर केंद्रीय स्तर पर भी जानकारी साझा की गई है.
झारखंड की 8 खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर डाइट दी जा रही है. प्रशिक्षकों द्वारा इनका प्रशिक्षण कराया जा रहा है. खेल निदेशालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह की मानें तो सब कुछ बेहतरीन चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःराम मंदिर भूमि पूजनः 151 थालों में सजेंगे डेढ़ लाख लड्डू, प्रसाद पैक करने में हाथ बंटा रहे धनबाद के लोग
संभावना है कि झारखंड में ही ऑल इंडिया कैंप का आयोजन आने वाले समय में किया जाएगा. तमाम व्यवस्था को लेकर एआईएफएफ को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही इस पर मुहर लगेगी. फिलहाल झारखंड की 8 खिलाड़ियों को हर वह सुविधा मुहैया कराई जा रही है और उनकी प्रैक्टिस भी बेहतर तरीके से ही संचालित की जा रही है.
केंद्रीय स्तर की हरी झंडी का इंतजार
झारखंड सरकार का खेल विभाग अब केंद्रीय स्तर की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है. साई और फुटबॉल फेडरेशन द्वारा जो भी जानकारियां खेल विभाग से मांगी गईं थी वह सभी जानकारियों को दे चुके हैं.
खेल निदेशक ने बताया कि खिलाड़ी पहले से बेहतर हुए हैं. 10 दिन की प्रैक्टिस में ही उनका जो नुकसान हुआ था वह पूरा हो रहा है. स्वास्थ्य भी इन खिलाड़ियों का बेहतर है. कुल मिलाकर कहें तो ये खिलाड़ी फिलहाल फिट नजर आ रहे हैं और आगे लगातार प्रैक्टिस के दौरान और बेहतरीन तरीके से फिटनेस पर ध्यान देंगे.