झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः घर बैठे ही कीजिए स्टांप पेपर की खरीदारी, 5 सितंबर से लागू हो रही झारखंड में नई व्यवस्था

झारखंड में 5 सितंबर से लोगों को ऑनलाइन स्टांप पेपर खरीदने की सुविधा मिलने लगेगी. ऑनलाइन निबंधन शुल्क भुगतान की इस नई व्यवस्था से आम लोगों को भागदौड़ से राहत मिल जाएगी.

buy stamp paper online in jharkhand
जिला निबंधन कार्यालय

By

Published : Sep 4, 2020, 12:29 PM IST

रांचीःप्रदेश में अब जमीन और मकान की रजिस्ट्री में लगने वाले स्टांप पेपर की खरीदारी के लिए लोगों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. 5 सितंबर से प्रदेश में स्टांप पेपर की ऑनलाइन खरीदारी की व्यवस्था लागू की जा रही है. इसके बाद से लोगों को निबंधन शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिल जाएगी. इससे लोगों को स्टांप पेपर के लिए वेंडर पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची: ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन और मकान की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, 1 अगस्त से दर होगी लागू

झारखंड स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन से एकरारनामा रद्द होने के बाद निबंधन विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है. रांची के जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब लोगों को काफी राहत मिलेगी. इससे स्टांप पेपर खरीदारी और निबंधन शुल्क भुगतान के लिए इन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.

ऐसे खरीद सकेंगे ऑनलाइन स्टांप पेपर

नई व्यवस्था में डीड ऑनलाइन किए जाने के बाद एक टोकन नंबर मिलेगा. राज्य सरकार के निबंधन विभाग की वेबसाइट खोलने के साथ ही ग्रास पेमेंट पर क्लिक करना होगा. यहां पर स्टांप ड्यूटी, सेल टैक्स पर क्लिक करने के बाद पहले से प्राप्त टोकन नंबर डालना होगा. इसके बाद प्रॉपर्टी वेंडर और वेंडी का नाम सिलेक्ट करना होगा. वहां डिपाजिट का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर अमाउंट डालने के बाद प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा. भुगतान का पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद स्टांप का प्रिंट लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details