झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी की जांच तेज, सोमवार को फिर ईडी के सवालों का सामना करेंगे विष्णु अग्रवाल - जमीन बेची

ईडी ने समन जारी कर कारोबारी विष्णु अग्रवाल को फिर पूछताछ के लिए तलब किया है. चौथी बार कल विष्णु अग्रवाल से रांची में जमीन घोटाले मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-July-2023/jh-ran-06-edcase-photo-7200748_16072023214502_1607f_1689524102_95.jpg
Businessman Vishnu Agarwal Will Appear Before ED

By

Published : Jul 16, 2023, 10:54 PM IST

रांचीःरांची जमीन घोटाले मामले में ईडी सोमवार को झारखंड-बंगाल के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ करेगी. यह चौथी बार होगा जब ईडी के सवालों का सामना विष्णु अग्रवाल करेंगे. ईडी ने समन जारी कर 17 जुलाई को विष्णु अग्रवाल को एजेंसी के दफ्तर बुलाया है.

ये भी पढ़ें-Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा

जमीन घोटाले को लेकर होगी पूछताछः चेशायर होम रोड में फर्जी कागजातों के जरिए जमीन की डील के बाद नामकुम अंचल के पुगडू मौजा में 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील को लेकर विष्णु अग्रवाल से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने अबतक तीन बार विष्णु अग्रवाल से चेशायर होम रोड की जमीन की डील को लेकर पूछताछ कर चुकी है. सोमवार को ईडी ने विष्णु अग्रवाल को पुगडू की जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज और बैंक से हुए पेमेंट की डिटेल्स के साथ बुलाया है. गौरतलब है कि विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहाल जमीन की डील से जुड़े 17 लोगों को अब ईडी ने समन किया है.19 जुलाई के बाद इन लोगों से रोजाना ईडी पूछताछ करेगी. ईडी ने जून महीने में ही पुगडु जमीन डील से जुड़े सारे दस्तावेज जिला प्रशासन से हासिल किए थे.

लीज नवीकरण के लिए आवेदन दिया, फिर बेची जमीनः ईडी ने इस मामले में आशीष कुमार गांगुली समेत 17 लोगों को समन किया है. आशीष ने 9 अगस्त 2019 को विष्णु अग्रवाल को यह जमीन बेची थी, जबकि आशीष कुमार गांगुली ने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्यूअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था. इससे पूर्व इस जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम पर स्वीकृत है. गांगुली को यह पता था कि यह जमीन खासमहाल की है, बावजूद उसने इस जमीन को विष्णु अग्रवाल को बेच दी और विष्णु अग्रवाल को सभी जानकारियां होने के बावजूद उन्होंने जमीन खरीद ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details