रांची: राजधानी से सटे बेड़ो प्रखंड मुख्यालय के पास हर रोज लगने वाली झारखंड की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में वजन कम कर किसानों को ठगने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसान अपनी मटर की फसल बेचने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद का मदद करने वाला मोहम्मद इनाम गिरफ्तार
किसानों के बाजार पहुंचते ही व्यापारियों ने रास्ते में ही अधिक मूल्य में मटर की फसल खरीदने की बात कहीं. जिसके बाद किसान ने अपने मटर की फसल को उक्त व्यापारी के पास पहुंचाया. जहां व्यापारियों ने मटर की फसल का वजन किया. इस कड़ी में किसानों ने वजन चोरी की आशंका जताई और व्यापारी से बात की. तलाशी लेने व्यापारी के हाथ में रिमोट पाया गया.
क्या था पूरा मामला
इस दौरान किसानों ने कहा कि हम 60 केजी वजन कर बेड़ो बाजार मटर बेचने पहुंचे थे. वहीं व्यापारी ने 60 केजी के बजाय मटर 45 केजी बताई. उन्होंने बताया कि आशंका होने पर व्यापारी की तलाशी ली, तभी उसके पॉकेट से एक रिमोट निकला है. इस मामले को लेकर बेड़ो के ग्रामीण बेड़ो बाजार टांड़ पहुंचे, जहां ग्रामीण आक्रोशित होकर वजन कम कर खरीदने वाले व्यापारियों को रंगे हाथ पकड़ा और सब्जी मंडी स्थित एक खूंटे में ही बांधकर उससे पूछताछ की.
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी
वहीं ग्रामीणों ने व्यापारी की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों द्वारा व्यापारी को बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना बेड़ो पुलिस को दी गई. बेड़ो थाना के नए थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता बेड़ो वहां पहुंचे. साथ ही व्यापारी समेत वजन तौल करने की मशीन को जब्त कर लिया. सब्जी मंडी में अवैध तरीके से संचालित हो रहे सभी कंप्यूटरीकृत वजन मशीन को भी बेड़ो पुलिस ने जब्त किया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एक व्यापारी भागने में सफल रहा, उसकी भी तलाश की जा रही है. वहीं कंप्यूटरीकृत वजन मशीन की जांच के लिए एक्सपर्ट बुलाये गये हैं. इस पर किसानों का कहना है कि आए दिन किसान ठगी के शिकार हो रहे हैं. किसान नई तकनीक के कंप्यूटरीकृत वजन मशीन की बारीकी को नहीं समझ पाते हैं, जिसका फर्जी सब्जी व्यापारी फायदा उठा रहे हैं.