झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः फसल की तौल में हेराफेरी, व्यापारी की हुई जमकर धुनाई - n bero sawji mandi in ranchi

रांची में बेड़ो बाजार में किसानों की फसल तौल में गड़बडी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कंप्यूटरीकृत वजन मशीन बरामद की गई है.

fraud-with-farmers-in-bero-sawji-mandi-in-ranchi
ग्रामीणों के व्यापारी को बनाया बंधक

By

Published : Jan 2, 2021, 12:49 PM IST

रांची: राजधानी से सटे बेड़ो प्रखंड मुख्यालय के पास हर रोज लगने वाली झारखंड की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में वजन कम कर किसानों को ठगने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए किसान अपनी मटर की फसल बेचने के लिए पहुंचे थे.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद का मदद करने वाला मोहम्मद इनाम गिरफ्तार

किसानों के बाजार पहुंचते ही व्यापारियों ने रास्ते में ही अधिक मूल्य में मटर की फसल खरीदने की बात कहीं. जिसके बाद किसान ने अपने मटर की फसल को उक्त व्यापारी के पास पहुंचाया. जहां व्यापारियों ने मटर की फसल का वजन किया. इस कड़ी में किसानों ने वजन चोरी की आशंका जताई और व्यापारी से बात की. तलाशी लेने व्यापारी के हाथ में रिमोट पाया गया.

क्या था पूरा मामला

इस दौरान किसानों ने कहा कि हम 60 केजी वजन कर बेड़ो बाजार मटर बेचने पहुंचे थे. वहीं व्यापारी ने 60 केजी के बजाय मटर 45 केजी बताई. उन्होंने बताया कि आशंका होने पर व्यापारी की तलाशी ली, तभी उसके पॉकेट से एक रिमोट निकला है. इस मामले को लेकर बेड़ो के ग्रामीण बेड़ो बाजार टांड़ पहुंचे, जहां ग्रामीण आक्रोशित होकर वजन कम कर खरीदने वाले व्यापारियों को रंगे हाथ पकड़ा और सब्जी मंडी स्थित एक खूंटे में ही बांधकर उससे पूछताछ की.

घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी

वहीं ग्रामीणों ने व्यापारी की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों द्वारा व्यापारी को बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना बेड़ो पुलिस को दी गई. बेड़ो थाना के नए थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता बेड़ो वहां पहुंचे. साथ ही व्यापारी समेत वजन तौल करने की मशीन को जब्त कर लिया. सब्जी मंडी में अवैध तरीके से संचालित हो रहे सभी कंप्यूटरीकृत वजन मशीन को भी बेड़ो पुलिस ने जब्त किया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. थाना प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एक व्यापारी भागने में सफल रहा, उसकी भी तलाश की जा रही है. वहीं कंप्यूटरीकृत वजन मशीन की जांच के लिए एक्सपर्ट बुलाये गये हैं. इस पर किसानों का कहना है कि आए दिन किसान ठगी के शिकार हो रहे हैं. किसान नई तकनीक के कंप्यूटरीकृत वजन मशीन की बारीकी को नहीं समझ पाते हैं, जिसका फर्जी सब्जी व्यापारी फायदा उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details