झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्लोबल स्तर तक पहुंची झारखंड की महिलाएं, होली के लिए विभिन्न सामानों के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री - Jharkhand Latest News in Hindi

झारखंड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सोनचिरैया ब्रांड ने ग्लोबल स्तर पर दस्तक दी है. जिसके तहत खाद्य, पूजन और परिधान क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर से व्यवसाय स्थापित कर रही हैं और अब होली के रंग में खुशियों की मिठास बढ़ाने के लिए सोनचिरैया ब्रांड के विभिन्न उत्पादों को बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया है.

self help group women
self help group women

By

Published : Mar 15, 2022, 1:32 PM IST

रांची: झारखंड सरकार शहरी क्षेत्र की महिलाओं के हुनर को निखारने में जुट गई है. जिसके तहत इनके बनाये सामानों को ना केवल बाजारों में पहुंचाया जा रहा है बल्कि महिलाओं के हुनर की ब्रांडिंग भी की जा रही है. डे एनयूएलएम (DAY-NULM) के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, सामाजिक उत्थान और स्वावलंबी बनाने में इस तरह का प्रयास कारगर साबित हो रहा है. इसी कड़ी में होली के रंग में खुशियों की मिठास बढ़ाने के लिए सोनचिरैया ब्रांड के विभिन्न उत्पाद बाजार में बिक्री के लिए उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें:होली पर दिल खोलकर खेलिए अबीर गुलाल, हजारीबाग की महिलाएं बना रहीं ऐसा हर्बल गुलाल जो नहीं करेगा चेहरा खराब


सोन चिरैया ब्रांड के तहत बनाए जा रहे खाद्य सामग्री: सोन चिरैया ब्रांड के तहत गुजिया, ठेकुआ, निमकी और लौंगलता बनाए गए हैं. स्वयं सहायता समूह की दीदियों की ओर से शुद्धता व पवित्रता का ख्याल रखते हुए शुद्ध घी और शुद्ध खोआ के मिश्रण से इसका उत्पादन शुरू किया गया है. इस कार्य को पूरा करने में स्वयं सहायता समूह की 7 दीदियां लगी हुई है. शुद्ध देशी घी, ऑर्गेनिक खजूर, गुड़, इलायची, ड्राइ फ्रूट्स एवं ताजे खोवे से निर्मित गुजिया/पेड़किया के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक संवर्धन पर ज़ोर दिया जा रहा है.

किफायती दामों पर खाद्य सामग्री

इस व्हाट्सप नंबर से कर सकते हैं ऑर्डर:महिलाओं द्वारा तैयार सामानों के दाम बाजार के कीमत से कम रखा गया है. मावा गुजिया 500 ग्राम के पैकेट को तीन सौ रुपये और 1 किलो निमकी के पैकेट को 160 रुपये में उतारा गया है. गुजिया को तीन प्रकारों में किफायती दामों पर बाजार में उतारा गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि गुजिया के सभी सामग्री एवं आकर्षक पैकेजिंग समूह द्वारा खुद से किए गए हैं. इससे जहां लोगों को स्वादिष्टता का लुफ्त उठाने और मेहमाननवाजी का मौका मिलेगा, वहीं समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. होम डिलीवरी या अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कोई भी व्यक्ति व्हाट्सअप नंबर 7766817777 पर 24 घंटे पहले मैसेज या कॉल कर के ऑर्डर कर सकता है.

होली के लिए परंपरागत कपड़े



खाद्य सामग्री से लेकर सुगंधित धूपबत्ती तक उपलब्ध:दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आकृति स्वयं सहायता समूह के ने सोन चिरैया ब्रांड के तहत धूपबत्ती बनाकर बिक्री हेतु बाजार में उतारा है. आकृति स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने इस धूपबत्ती को तीन विभिन्न प्रकार के सुगंधों (Pineapple, Rose, Sandle) में बनाया है. प्रत्येक का मूल्य 25 रुपए प्रति बॉक्स है. इसमें समूह की 10 महिलाएं मिल कर कार्य कर रहीं हैं. सुगंधित होने के साथ-साथ इसकी पवित्रता और शुद्धता भी लोगों के बीच पहुंचेगी. साथ ही यह वातावरण को भी शुद्ध बनाएगी.

सुगंधित धूपबत्ती

इसकी सबसे खास बात यह है कि धूपबत्ती के सभी सामग्री व आकर्षक पैकेजिंग समूह ने खुद से बनाए हैं. इससे जहां घरों में पूजन एवं धार्मिक कार्यों को करने में लोगों को मदद मिलेगी, वहीं समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. सोनचिरैया ब्रांड महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करने के सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अनुरूप है.

इसके अलावे सोनचिरैया ब्रांड के जरिए मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों का हुनर बाजारों तक पहुंच रहा है. होली के पावन अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने लड़कों के लिए आधुनिक व परंपरागत डिजाइन में किफायती दाम मात्र 500 रुपये में कुर्ता-पायजामा का सेट और ट्रेंडिंग व मॉडर्न डिजाइन में लड़कियों के लिए भी मात्र 500 रुपये में कुर्ती, लेगिन्स और स्टॉल तैयार कर बिक्री के लिए मधुपुर के बाजार में उतारा है. इन कपड़ों को सफ़ेद रंग से लेकर अलग-अलग चटकदार रंगों में उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details