एक ही एंबुलेंस में कई मरीज, प्राथमिक अस्पताल के उपाधीक्षक का बयान रांची:टाटा-रांची हाइवे पर बुंडू के पास आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि यहां पर कई ऐसे खतरनाक मोड़ हैं जहां अगर थोड़ी भी लापरवाही की जाए तो लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. सोमवार को भी बुंडू के नावाडीह मोड़ के पास एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद गाड़ी में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायल लगभग एक घंटे तक सड़क पर कराहते रहे, लेकिन उन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई. जिससे वे अस्पताल पहुंच सके.
ये भी पढ़ें:सरकारी व्यवस्था की खुली पोल! एंबुलेंस बीच रास्ते में हुई खराब, रिम्स ले जा रही गर्भवती महिला की हुई मौत
हादसे के करीब एक घंटे बाद किसी तरह घायलों को बुंडू के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन बदहाली का आलम ये है कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को जब रेफर किया गया तो एक ही एंबुलेंस में कई लोगों को ठूंस दिया गया. जिससे घायल मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस मामले में बुंडू प्राथमिक अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि यहां दो एंबुलेंस दिए गए हैं, लेकिन दोनों ही कई महीनों से खराब हैं. इसकी सूचना भी दे दी गई है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यही वजह है कि घायलों को अस्पताल तक लाने में परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज करने के बाद जब गंभीर रूप से घायल मरीजों को रिम्स रेफर किया गया तो उसके लिए भी समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई. जिस वजह से एक ही एंबुलेंस में कई घायलों को बिठाकर रिम्स रेफर किया गया.
बुंडू प्राथमिक अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि विभाग को एंबुलेंस खराब होने की सूचना पहले ही दे दी गई है, लेकिन अभी तक खराब एंबुलेंस के बदले वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से मजबूरी में कई घायलों को एक ही एंबुलेंस में भेजना पड़ता है.
इधर, रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी में सभी मजदूरों का इलाज हो रहा है. आठ मजदूर में से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है.