रांची/खूंटी: रांची जिले के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल(Haradih Budhadih Bridge) गुरुवार को गिर गया. करोड़ों की लागत से बना यह पुल चक्रवाती तूफान यास के कारण हो रही बारिश में ध्वस्त हो गया. यह पुल तमाड़, बुंडू और सोनाहातू को जोड़ता है. तीन साल पहले ही करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था. अब तक कांची नदी पर बने सोनाहातू का हारीन पुल और तमाड़ का बामलाडीह पुल पहले ही ध्वस्त हो चुका है.
हाराडीह बूढ़ाडीह पुल टूटा यह भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद
अवैध परिवहन की भेंट चढ़ गया पुल
कांची नदी पर बना पुल बालू माफिया की तरफ से किए जा रहे अवैध बालू तस्करी की भेंट चढ़ा गया है. माफिया पुल पर लगातार बालू का अवैध परिवहन कर रहे थे जिसके कारण पुल धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया. समय रहते अगर प्रशासन कार्रवाई करता तो पुल बच सकता था. बता दें कि अब तक ध्वस्त हुए तीनों पुल के बने महज तीन से चार साल ही हुए थे. यहां तक कि हाराडीह पुल में अभी तक बड़े वाहनों का परिचालन शुरू भी नहीं किया गया था और ये भी गिर गया. ऐसे में निर्माण और रख रखाव पर सवाल उठ रहे हैं.